इंदौर हाईकोर्ट ने काले हिरण के शिकार से जुड़े देखे वीडियो, कहा मूक प्राणियों को मारने वालों को जमानत नहीं

इंदौर हाईकोर्ट ने काले हिरण के शिकार में आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। शिकार से जुड़े वीडियो और काले हिरण के मांस के सबूतों के आधार पर कोर्ट ने उन्हें जमानत नहीं दी। विश्नोई समाज ने इसका विरोध किया था।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-high-court-denies-bail-wildlife-video-decision
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDOER. इंदौर के महू में काले हिरण का शिकार करने वाले गिरोह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने गिरोह के एक सदस्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके पहले हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुना और जब्त मोबाइल से मिले वीडियो को भी देखा। इनमें कई वीडियो शिकार से जुड़े हुए थे। इन सबूतों को देखने के बाद हाईकोर्ट ने आरोपी सलमान को जमानत देने से इंकार कर दिया।

आरोपी की कार से मिला था काले हिरण का मांस

पिछले साल वन विभाग ने महू में संदिग्ध इनोवा कार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही, कार से 65 किलो मांस जब्त किया था। बाद में फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि यह काले हिरण का मांस है, जो कि विलुप्त प्राणी है।

इनमें से एक आरोपी सलमान ने जमानत याचिका दायर की गई थी। इसका विरोध विश्नोई समाज ने किया था। विश्नोई समाज की ओर से अधिवक्ता मनीष यादव और अधिवक्ता पंडित करण बैरागी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़िए...MP BJP में इंदौर का कद और बढ़ा, रणदिवे सागर, खरे ग्वालियर संभाग प्रभारी बने... रावत को इंदौर दिया

एमपी में काले हिरण का शिकार, मामले पर एक नजर...

  • इंदौर हाईकोर्ट ने महू में काले हिरण का शिकार करने वाले गिरोह के सदस्य सलमान की जमानत याचिका खारिज की।

  • कोर्ट ने आरोपियों द्वारा शिकार से जुड़े वीडियो और जब्त मोबाइल से प्राप्त सबूतों को देखा, जिसमें काले हिरण के शिकार के दृश्य थे।

  • वन विभाग ने पिछले साल संदिग्ध इनोवा कार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ में 65 किलो काले हिरण का मांस जब्त किया था।

  •  मध्यप्रदेश के विश्नोई समाज ने जमानत याचिका का विरोध किया और आरोपियों के शिकार के वीडियो तथा अवैध हथियारों के सबूत पेश किए।

  • हाईकोर्ट ने सभी तर्कों और वीडियो के आधार पर आरोपी सलमान की जमानत याचिका खारिज कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: इंदौर संभागायुक्त, कलेक्टर, CP और निगमायुक्त, किसका X अकाउंट ज्यादा सक्रिय?

अधिवक्ताओं ने दिखाए वीडियो

अधिवक्ता यादव और बैरागी ने हाईकोर्ट में आरोपियों के शिकार के वीडियो और फोटो दिखाए। साथ ही उन्होंने तर्क रखा कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है। यह देश के विभिन्न जंगलों में शिकार करते हैं। वे विश्नोई समाज के पूजनीय काले हिरण का शिकार करते हैं।

समाज की आस्था इससे जुड़ी हुई है। इन लोगों के जरिए लंबे समय से इस तरह का अपराध किया जा रहा है। इनके खिलाफ पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं।

इनसे घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी जब्त हुए हैं। तर्कों और वीडियो देखने के बाद जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की खंडपीठ ने आरोपी सलमान की जमानत खारिज कर दी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: SIR पर निर्वाचन आयोग सचिव को खुलकर बोला इंदौर प्रशासन, हमारे अधिकारी दिन-रात जुटे

ये खबर भी पढ़िए...हरदा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने पर नाराजगी, जबलपुर के वकील करेंगे आंदोलन

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर हाईकोर्ट काले हिरण का शिकार जस्टिस सुबोध अभ्यंकर एमपी में काले हिरण का शिकार
Advertisment