MP BJP में इंदौर का कद और बढ़ा, रणदिवे सागर, खरे ग्वालियर संभाग प्रभारी बने... रावत को इंदौर दिया

हाल ही में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। गौरव रणदिवे को प्रदेश महामंत्री बनाने के बाद अब उन्हें सागर संभाग का प्रभारी भी बना दिया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp-expands-leadership-madhya-pradesh-new-appointments-sagar-indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव के साथ इंदौर का कद और बढ़ गया है। बीजेपी ने प्रदेश में विभिन्न संभागों के प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिसमें इंदौर के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। 

इंदौर में बीजेपी की नई राजनीतिक तिकड़ी के प्रमुख गौरव रणदिवे को सागर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हाल ही में उन्हें एमपी बीजेपी में प्रदेश महामंत्री का अहम पद दिया गया था।

वहीं, इंदौर के ही डॉ. निशांत खरे को ग्वालियर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इंदौर की जिम्मेदारी रणवीर रावत को सौंपी गई है।

सागर में तीन ध्रुवीय बीजेपी की राजनीति

सागर में बीजेपी में ही तीन ध्रुव काम करते हैं। इसमें एक पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव हैं तो दूसरी ओर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह। तीसरा मोर्चा सिंधिया खेमे से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हैं।

ऐसे में रणदिवे के लिए सभी को साधकर आगे बढ़ना भी अहम होगा। सभी के बीच सामंजस्य बड़ी चुनौती होगी।

पद संभालने के बाद जमकर हुआ था स्वागत

गौरव रणदिवे के महामंत्री बनने के बाद विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ गुटकर जमकर खुश हुआ था। आतिशबाजी भी की गई थी। इसके साथ ही सावन सोनकर हैं और फिर प्रताप करोसिया भी इसी गुट में शामिल हैं।

हाल ही में करोसिया ने भी नागरिक अभिनंदन किया था। खुली जीप में रोड शो हुआ और रणदिवे ने जमकर अपनी ताकत दिखाई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बीजेपी दफ्तर में बोल चुके हैं कि मैं अपने लगाए पौधे नहीं काटता हूं।

पूर्व में रणदिवे मंत्री के काफी करीब थे लेकिन बीजेपी नगराध्यक्ष बनने के बाद दूरियां बढ़ गईं। नगराध्यक्ष पद से हटने के बाद इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा पद पर आए।

उधर रणदिवे पहले सुहास भगत और फिर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ जुड़ गए। इसका राजनीतिक लाभ उन्हें महामंत्री बनकर हुआ है।

खबरें ये भी...

इंदौर बीजेपी ने जीतू जिराती के खास अंकित परमार को दिया नोटिस, कालिख पोतने वाले मिलाप मिश्रा का भी करीबी

इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के पास पहुंचे नीलेश, मामला हुआ ठंडा, मिलाप ने मांगी माफी

इंदौर से गौतम की विदाई, रावत आए

इंदौर संभागीय प्रभारी के पद से राघवेंद्र गौतम की विदाई हो गई है। उनकी जगह करैरा के पूर्व विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत को इंदौर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

रावत नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष भी बने हैं। वो पहले भी मंडल नियुक्ति के लिए रायशुमारी के लिए इंदौर आ चुके हैं।

डॉ. खरे को भी मिला अहम संभाग

वहीं राजनीति के तौर पर सबसे चुनौती वाला संभाग फिलहाल ग्वालियर है। यहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच राजनीतिक मतभेद जगजाहिर हैं।

यहां की जिम्मेदारी इंदौर के डॉ. निशांत खरे को दी गई है जो नई कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं। ऐसे में ग्वालियर का प्रभार बनाकर उन पर भी समन्वय की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

बीजेपी ने बनाए हैं 13 नए संभागीय प्रभारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 3 नए संभाग बनाते हुए 13 संभागीय प्रभारी घोषित किए हैं। इंदौर से निमाड़ को अलग कर, जबलपुर संभाग से छिंदवाड़ा को अलग कर और उज्जैन से मंदसौर को अलग कर नए बीजेपी संभाग बनाए गए हैं।

खबरें ये भी...

एमपी बीजेपी: टीम खंडेलवाल के गठन में सामाजिक उपेक्षा का आरोप, बुंदेलखंड-बघेलखंड में सियासी उबाल

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, मैंने हमेशा गौरव रणदिवे को आगे बढ़ाया है, मैं अपने लगाए पौधे काटता नहीं हूं

संभागीय प्रभारी बने पांच नेता प्रदेश पदाधिकारी नहीं

बीजेपी ने जिन 13 नेताओं को संभागीय प्रभारी बनाया है। उनमें से चार नेता ऐसे हैं जो बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं। तेज बहादुर सिंह, अभय यादव, विजय दुबे, गौरव सिरोठिया और सुरेश आर्य प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट....

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी बीजेपी डॉ. निशांत खरे गौरव रणदिवे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा
Advertisment