इंदौर बीजेपी ने जीतू जिराती के खास अंकित परमार को दिया नोटिस, कालिख पोतने वाले मिलाप मिश्रा का भी करीबी

इंदौर बीजेपी ने 28 अक्टूबर को कालिख पोतने वाली घटना के बाद अंकित परमार को नोटिस जारी किया है। परमार, जो बीजेपी नेता जीतू जिराती के करीबी समर्थक हैं, मिलाप मिश्रा के साथ इस घटना में शामिल पाए गए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
ankit parmar

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर बीजेपी के दफ्तर पर 28 अक्टूबर को हुई शर्मनाक कालिख पोतने वाली घटना में आखिरकार संगठन ने कार्रवाई की दिशा में पहला कदम उठाया। वह भी घटना के 10 दिन बाद।  

बीजेपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती के करीबी अंकित परमार जो सोशल मीडिया विभाग सह संभाग प्रभारी बीजेपी है, उन्हें नोटिस थमा दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान मिलाप मिश्रा ने बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के पहले पोस्टर और फिर दफ्तर में घुसकर नेम प्लेट पर कालिख पोती थी। 

परमार को बताया मिलाप का खास

ankit parmar

बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा जारी नोटिस में जीतू जिराती का पूरा बचाव किया गया है। अंकित परमार जो पूरी तरह से जिराती के समर्थक है, उन्हें मिलाप मिश्रा के साथ संलिप्त बताया गया है।

मिलाप भी वैसे जिराती और जिराती के कट्टर समर्थक नीलेश चौधरी का खास है और 24 घंटे नीलेश के साथ रहता है। उसे बीजेपी ने कांग्रेसी कार्यकर्ता बताया है। जिससे मामला बीजेपी का अंदरूनी विवाद ना बताकर कांग्रेसी साजिश बताया जाए। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर BJP दफ्तर पर दारू पीकर कालिख पोती मिलाप मिश्रा ने, प्रदर्शन में जीतू जिराती का दामाद भी

इंदौर शिशुकुंज स्कूल में 7वीं क्लास के बच्चों पर गिरा एसिड, लैब में हुआ हादसा, प्रबंधन बोला छोटी घटना

नोटिस में यह लिखा है 

नोटिस में लिखा गया है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। 28 अक्टूबर को बीजेपी दफ्तर पर हुए निंदनीय घटनाक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलाप मिश्रा के साथ आपकी संलिप्तता स्पष्ट प्रदर्शित होती है। अतः सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई  की जाएगी। 

ये खबरें भी पढ़ें...

MP में SIR उलझा, इंदौर के इकलौते ठेकेदार को छापने हैं 11 करोड़ फार्म, पेटी कांट्रैक्ट के भरोसे काम, उलझे अधिकारी

इंदौर में ऑडियो कांड से बवाल, चिंटू को नोटिस, समर्थक ने कार्यवाहक अध्यक्ष को दी मुंह काला करने की धमकी

कार्यकारिणी में नाम नहीं होने पर किया था नशे में हंगामा

ankit-parmar

इंदौर में बीजेपी नगर कार्यकारिणी की घोषणा के बाद खाती समाज के लोगों द्वारा किए दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर सुमित मिश्रा के पुतले फूंके थे।। द सूत्र ने खुलासा कर बताया था कि प्रदर्शनकारी और कोई नहीं बल्कि राउ के पूर्व विधायक व बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती खास लोग है।

इसमें दफ्तर में अकेले घुसकर नगराधय्क्ष सुमित मिश्रा की नेम प्लेट पर कालिख पोतने वाला मिलाप मिश्रा पूरी तरह शराब के नशे में था। इस प्रदर्शन में खुद जिराती के दामाद मनीष चौधरी भी मौजूद थे और आगे-आगे नारे लगाते हुए नजर आए थे। इसके साथ ही नीलेश का भतीजा गौरव चौधरी, एबीवीपी के शिवम पटवारी और उनकी टीम भी इस प्रदर्शन में शामिल थे।

कालिख पोती मिलाप मिश्रा अंकित परमार नोटिस इंदौर बीजेपी
Advertisment