इंदौर शिशुकुंज स्कूल में 7वीं क्लास के बच्चों पर गिरा एसिड, लैब में हुआ हादसा, प्रबंधन बोला छोटी घटना

इंदौर के शिशुकुंज स्कूल में लैब हादसे के दौरान 7वीं क्लास के बच्चों पर एसिड गिर गया। एक टूटे फ्लास्क से एसिड की बूंदें पांच बच्चों और एक शिक्षक पर गिरीं। स्कूल ने इसे छोटी घटना बताते हुए मेडिकल इलाज दिया, पुलिस को सूचित नहीं किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore shishukunj school

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर के कनाडिया क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध स्कूल शिशुकुंज में शुक्रवार सुबह करीब दस बजे बच्चों पर एसिड गिर गया। यह घटना लैब में एक फ्लास्क के टूटने से हुआ। इससे फ्लास्क के कांच के टुकड़े और एसिड की बूंदें बच्चों पर गिरी। इसमें पांच बच्चे और शिक्षक प्रभावित हुए। 

कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम  ओमनारायण बड़कुल और तहसीलदार शिशुकुंज स्कूल प्रयोगशाला का निरीक्षण करने पहुंचे है। 

स्कूल प्रबंधन ने दी सफाई

इस पर स्कूल प्रिंसिपल ललिता सिंह ने सफाई दी है कि छोटी घटना थी, सभी बच्चे स्वस्थ है और वह आराम से हैं। हमने तत्काल पालकों को बता दिया था और आवश्यक ट्रीटमेंट भी दिया गया। इसके लिए डॉक्टर को बुला लिया गया। प्रिंसिपल ने इसे बड़ी घटना मानने से इंकार कर दिया। साथ ही पुलिस को भी सूचना देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पालकों को बताना था बता दिया, कोई हादसा नहीं था। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर के महू SDM राकेश परमार की बैठी जांच, 10 करोड़ की सरकारी जमीन, निजी दर्ज करने का आरोप

इंदौर हाईकोर्ट से जस्टिस रुसिया का जबलपुर ट्रांसफर, जस्टिस शुक्ला नए प्रशासनिक जज

स्कूल में बच्चों पर एसिड गिरने की घटना को ऐसे समझें 

शिशुकुंज स्कूल में घटना: इंदौर शिशुकुंज स्कूल में लैब में फ्लास्क टूटने से एसिड गिरा, जिससे बच्चे और शिक्षक प्रभावित हुए।

बच्चों पर गिरा एसिड: पांच 7वीं क्लास के बच्चे और एक शिक्षक एसिड और कांच के टुकड़ों से प्रभावित हुए।

स्कूल की प्रतिक्रिया: स्कूल प्रशासन ने घटना को "छोटी" बताया और सभी बच्चों को मेडिकल उपचार दिया।

पुलिस की भागीदारी: कोई गंभीर चोटें नहीं आईं और माता-पिता ने शिकायत नहीं की, इसलिए पुलिस को सूचित नहीं किया गया।

यह खबरें भी पढ़ें...

MP में SIR उलझा, इंदौर के इकलौते ठेकेदार को छापने हैं 11 करोड़ फार्म, पेटी कांट्रैक्ट के भरोसे काम, उलझे अधिकारी

इंदौर में ऑडियो कांड से बवाल, चिंटू को नोटिस, समर्थक ने कार्यवाहक अध्यक्ष को दी मुंह काला करने की धमकी

पुलिस क्या बोल रही

वहीं इस मामले में पुलिस थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर सूचना मिली थी कि ऐसी घटना हुई। फिर इसमें जांच की गई। पाया गया कि क्लास 7वीं एफ के बच्चों को लैब के दौरान घटना हुई। इसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड का कांच का बीकर गर्म होने पर ब्लास्ट हो गया। 

इस ब्लास्ट से कांच के टुकड़े और छींटे बच्चों को लगे। इसमें पांच बच्चों को मामूली चोट आई। इसका स्कूल प्रबंधन ने उपचार कराया। पुलिस को उन्होंने सूचना नहीं दी, क्योंकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और ना ही पालकों ने कोई शिकायत की है।

इंदौर स्कूल प्रबंधन शिशुकुंज स्कूल हाइड्रोक्लोरिक एसिड बच्चों पर गिरा एसिड
Advertisment