/sootr/media/media_files/2025/07/31/indore-highcourt-order-2025-07-31-17-20-08.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. देवास माता टेकरी में आधी रात को हूटर बजाते हुए और बत्ती वाली कार से घुसने वाले और रोज विधायक लिखी इसी तरह की कार से घूमने वाले विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला के वाहनों पर अब कार्रवाई होगी।
गुंडे से साधु और अब बलाई समाज के नेता बने मनोज परमार ( कुछ समय पहले इनकी कार भी हूटर लगी मिली थी और छोड़ दिया गया था ) की कार से भी अब हूटर हटेगा। यह इसलिए उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस मामले में अब हाईकोर्ट इंदौर सख्त हुआ है। एक याचिका पर हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने यह दिया आदेश
पूर्व पार्षद महेश गर्ग की जनहित याचिका पर अधिवक्ता मनीष यादव और अदिति यादव ने तर्क रखे। इसमें बताया गया कि किस तरह अपात्र लोग वाहनों पर हूटर, सायरन, फ्लैश लाइट और गलत नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं। इसके जरिए यह पार्किंग से लेकर अन्य जगह प्रवेश को लेकर धौंस जमाते हैं।
इस पर जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस बिनोद कुमार दिवेदी ने आदेश दिए कि सभी अपात्र लोग और निजी वाहन चालक सात दिन के भीतर हूटर, सायरन, फ्लैश लाइट हटाएं और नंबर प्लेट सही करें। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, आरटीओ इंदौर से भी इस संबंध में चार सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही सभी को आदेश की कॉपी सीधे हाईकोर्ट से भी भेजे जाने की बात कही है।
ये खबरें भी पढ़ें...
भोपाल के सुरजीत ह्यूनडई के मालिक रमेश नेनवानी का इंदौर में कुर्की वारंट जारी
थाने में ही खड़ी हूटर लगी कार, फोटो देख चौंकी बेंच
अधिवक्ता मनीष व अदिति यादव ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कई सारे फोटो बेंच के सामने रखे। इसमें बताया गया कि एक तो थाने में ही अपात्र व्यक्ति हूटर वाली कार से घुसा और वहां खड़ी की और कुछ नहीं हुआ।
ऐसे ही कई फोटो पेश की गई, जिसमें अपात्र हूटर, बत्ती लगाकर घूम रहे हैं। तर्क दिए गए कि राज्य सरकार ने मार्च 2025 में सर्कुलर जारी करते हुए सभी पुलिस अधीक्षक और आरटीओ को आदेशित किया था कि जो भी निजी और अपात्र वाहन अवैध रूप से हूटर, सायरन, फ्लैश लाइट लगा रहे हैं और गलत तरह से नंबर प्लेट लगा रहे हे उन पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद भी पुलिस, प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
उल्लेखनीय है कि इसी बेंच ने कुछ दिन पहले इंदौर ट्रैफिक को लेकर लंबी सुनवाई कर चिंता जताई थी। इसमें भी जस्टिस रूसिया ने कहा था कि नेम प्लेट सही नहीं होती है, भूतपूर्व छोटा लिखा जाता है और पद बडे अक्षरों में, नंबर प्लेट सही होना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन होना चाहिए।
इंदौर हाईकोर्ट | ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कार पर हूटर
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
न