इंदौर में लव जिहाद के आरोप में युवक को पकड़ा, अलग-अलग नाम के मिले आईडी

इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन ने खबर मिलने पर एक फार्म हाउस में जाकर देखा और वहां एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore love jihad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन ने खबर मिलने पर एक फार्म हाउस में जाकर देखा और वहां एक युवक को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया है। साथ ही युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित में आवेदन दिया है। 

बांग्लादेश के विरोध में दूल्हा-दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम, पूरा शहर हैरान

इस युवक को पकड़ा

हिंदू जागरण मंच के द्वारा लव जिहाद के आरोप में समीर कुरैशी नामक युवक को पकड़ा गया है। आरोप है कि वह कभी आरिफ कुरैशी और कभी समीर सिंह के नाम से लड़कियों को फंसा रहा था। साथ ही मोबाइल में पाकिस्तान के नंबर से भी बात होने की जानकारी मिली है। आरोप लगाए गए हैं कि पकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर कई बार बात भी हुई है।

सिंहस्थ-2028 के लिए इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगी सड़क, मिली मंजूरी

इस तरह पकड़ाया

बुधवार 4 दिसंबर को जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकल रही थी। तभी आयोजन के बाद खबर मिली कि तेजाजी नगर के नजदीक श्रीराम वाटिका के पास स्वप्निल फार्म पर रॉयल विला फार्महाउस के अंदर एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लाता है और कई लोगों को अपना नाम अलग-अलग बताता है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उनकी टीम वहां पहुंची और पुलिस प्रशासन को सूचित किया। पुलिस ने उसे पकड़ा और फिर तलाशी ली गई। 

इंदौर में 50 पैसे का इनामी बदमाश पुलिसकर्मी के घर में मिला

तलाशी में यह मिला

जब समीर कुरैशी को पकड़कर थाने लाया गया तब उसके मोबाइल की तलाशी ली गई, तो उसमें समीर के चार अलग-अलग आधार कार्ड, परिचय पत्र, अलग-अलग नाम से पैन कार्ड और अलग-अलग चार आईडी मिली। जानकारी के मुताबिक उसकी कई बार पाकिस्तान के नंबर पर भी इंटरनेशनल कॉल पर बात हुई। ऐसा नंबर भी समीर कुरैशी के मोबाइल पर मिला है। साथ ही अलग-अलग हिंदू लड़कियों के साथ कुछ फोटो भी प्राप्त हुए हैं। हुक्का नशा सामग्री के कई प्रकार के फोटो भी मिले हैं। इन सभी सबूत के आधार पर तेजाजी नगर पुलिस ने आरिफ कुरैशी ( समीर सिंह ) को गिरफ्तार किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर लव जिहाद MP News हिंदी न्यूज हिंदू जागरण मंच