/sootr/media/media_files/2025/05/22/vbUeCqctPbJEbQvv5ZhQ.jpg)
The Sootr
इंदौर में पाकिस्तान के प्रति प्रेम अब खुले तौर पर देखने को मिल रहा है। बीते एक महीने में ही चार से ज्यादा मामले इसको लेकर सामने आ चुके हैं। इनमें जहां एक ओर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे खुलेआम लगते देखे जा चुके हैं तो दूसरी ओर पहलगाम हमले की रील देखने पर छात्र की पिटाई कर दी गई है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले और पहलगाम हमले की रील देखने पर पिटाई करने वाले सभी भारतीय नागरिक हैं।
केवल अभी 18 ही भेजे गए पाकिस्तान
पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केंद्र सरकार से आदेश आया तो इंदौर पुलिस ने शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे शहर से 18 पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर इंदौर आकर बसे पाकिस्तानी सिंधियों की संख्या भी काफी ज्यादा है। इनके लिए सांसद शंकर लालवानी ने बयान जारी कर कहा था कि लांग टर्म वीजा वालों को वापस पाकिस्तान नहीं जाना होगा।
कब-कब लागे इंदौर में पाकिस्तानी नारे-
1. पार्षद के प्रदर्शन में लग चुके हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
कांग्रेस पार्षद वार्ड 58 अनवर कादरी द्वारा पिछले दिनों आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ पुतला दहन किया गया। बड़वाली चौकी पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। यह वीडियो जब सामने आया तो क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला थाने पहुंचे और कादरी सहित सभी पर देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज करने की मांग करते हुए लिखित आवेदन दिया। इस घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें कुछ बच्चों की आवाज आती है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद कहा जाता है। दो-तीन नारों के बाद उन्हें टोक दिया जाता है और फिर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगते हैं और पुतला जला दिया जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/05/22/ZQ0SsUhbBCfMXQlGmcpB.jpg)
2. मेट्रो कर्मचारियों ने भी दिखाया पाकिस्तानी प्रेम
शहर में मेट्रो का काम करने वाले दो कर्मचारियों ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अनर्गल टिप्पणी की थी। इसका वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था तो खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में की थी। जिसके बाद गांधी नगर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ा था। बताया गया कि उस वीडियो में भी कर्मचारी खाना बनाते समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। इन कर्मचारियों के कमरे की तलाशी में पुलिस को एक ही व्यक्ति के दो आईडी कार्ड अलग–अलग नाम से मिले हैं।
/sootr/media/media_files/2025/05/22/IKDadIAbSLHF4ZfTArT8.jpg)
3. ट्रेन में पहलगाम की रील देखने पर पीटा था छात्र को
एक अन्य घटना तो पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद ही देखने को मिली थी। जिसमें एक छात्र पहलगाम हमले से संबंधित रील ट्रेन में देख रहा था। तब चंदन नगर क्षेत्र के रहने वाले वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश की थी। तब भी युवकों ने देश विरोधी टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम चंदननगर के रहने वाले हैं। वह अपने आप में अलग देश है। हम भारत के कानून को नहीं मानते हैं। चंदन नगर में अलग कानून चलता है।
/sootr/media/media_files/2025/04/27/t31-536901.jpeg)
4. इंदौर आकर जा चुकी जासूस यू–ट्यूबर ज्योति
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इंदौर भी आ चुकी है। यहां से दिल्ली जाते समय उसने मंदसौर के अशोका ग्रुप की बस का प्रमोशन भी किया था। इस दौरान ज्योति ने इंदौर में छोटी ग्वालटोली से बस की यात्रा शुरू की और दिल्ली तक के सफर के बारे में अनुभव शेयर किए थे। बीच-बीच में ज्योति ने रास्ते में आए अलग-अलग शहरों उज्जैन, नीमच, चित्तौड़गढ़ के बारे में बताया था।
/sootr/media/media_files/2025/05/22/j7pliYqcVbJetkSA46xW.jpeg)
सिंधी पंचायत की मांग अवैध पाकिस्तानी को देश से निकालें
इंदौर में पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से रहने का एक मामला हालही में सामने आया है। पाकिस्तानी नागरिक विक्रम कुमार नागदेव 12 साल से इंदौर में रह रहा था। उसने पाकिस्तान की निकिता के साथ 26 जनवरी 2020 को कराची में ही शादी की थी। एक महीने बाद 26 फरवरी 2020 को वह निकिता को भारत ले आया। फिर वीजा में तकनीकी प्रॉब्लम बताते हुए 9 जुलाई 2020 को अटारी बार्डर से निकिता को वापस कराची भेज दिया। तब से उसने कभी निकिता को वापस भारत लाने के प्रयास ही नहीं किए। इस बीच विक्रम ने दिल्ली की शिवांगी डिंगरा से सगाई कर ली। निकिता ने इंदौर में सिंधी समाज की पंचायत से शादी रोकने की गुहार लगाई है। 15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से निकिता ने सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र इंदौर को शिकायत की। पाकिस्तानी पति–पत्नी के इस विवाद को लेकर सिंधी समाज की पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने बताया कि गैर भारतीय नागरिक विक्रम कुमार नागदेव माणिकबाग रोड पर रहता है। वह जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है। उसने भारत सरकार की अनुमति बगैर नियम विरुद्ध यहां संपत्ति खरीदी है। विक्रम और निकिता ने भले ही कराची में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। फिर भी विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकारों के लिए कराची की कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा। वहीं, विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाला दिया जाना चाहिए।
/sootr/media/media_files/2025/05/13/pakistan2-437904.jpg)
लव जिहाद का गढ़ बनता जा रहा इंदौर
राजस्थान के जयपुर और मप्र के भोपाल के बाद अब इंदौर में भी लव जिहाद के मामले बड़ी संख्या में सामने आने लगे हैं। यहां पर आए–दिन बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों द्वारा लव जिहाद के मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया जाता रहा है। बजरंग दल के पदाधिकारियों की मानें तो पिछले एक महीने में ही 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनको पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया जा चुका है। इसके बाद बुधवार को शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक शूटिंग एकेडमी के संचालक द्वारा भी हिंदु युवतियों से लव जिहाद किए जाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मोबाइल में 10 से ज्यादा युवतियों से अश्लील हरकत करते हुए वीडियो और चैटिंग मिली है।
/sootr/media/media_files/2025/05/22/4pXhn2MqofyCeiLATvbQ.jpeg)
इंदौर पुलिस 18 पाकिस्तानियों को भेज चुकी है वापस
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार से आए आदेश के अनुसार इंदौर पुलिस ने भी पाकिस्तानियों की तलाश शुरू की थी। एडीशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित सिंह के अनुसार आदेश के परिपालन में 18 पाकिस्तानियों को चिन्हित करके वापस भेजे जाने की कार्रवाई की जा चुकी है। हालांकि पुलिस का खूफिया विभाग अभी भी इंदौर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों की तलाश कर रहा है। साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है।
खफा शहरकाजी बोले, इन्हें इस्लाम का ज्ञान नहीं
इंदौर में पिछले दिनों पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने को लेकर शहरकाजी डॉ. इशरत अली ने काफी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि हम भारतीय लोग हैं और भारत जिंदाबाद के नारे ही लगने चाहिए। मेट्रो कर्मचारियाें को लेकर उन्होंने कहा कि वह लेबर क्लास यूपी की है। यूपी और बिहार का तो अल्लाह की मालिक है। जो भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है उसके खिलाफ तो कार्रवाई करनी ही चाहिए। कोई भी समझदार और पढ़ा–लिखा व्यक्ति ऐसा नहीं करता है, जो अनपढ़ और जाहिल लोग हैं वे ही ऐसा काम करते हैं। उन लोगों को इस्लाम की जानकारी नहीं होगी, तभी ऐसा काम किया होगा। उन्होंने कहा कि हम भारतीय हैं और भारत हमारा मुल्क है। भारत का हर मुसलमान अपनी जिंदगी दाव पर लगाने के लिए तैयार है।
यह खबर भी पढ़ें...बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में मोहन सरकार, जल्द जारी होगी लिस्ट
दस्तावेज जांचें, नहीं मिलें तो डिपोर्ट करें : महापौर
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं कुछ दिन पूर्व इस विषय को उठा भी चुका हूं। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया था कि इंदौर में विशेष रूप से बांग्लादेशी कारीगर या बंग्ला भाषा बोलने वाले लोग जो यहां पर काम कर रहे हैं। उनकी नेशनल आईडेंटिटी का वेरिफिकेशन यहां पर कराया जाना चाहिए। कई बांग्लादेशी घुसपैठिए इंदौर में हैं। एक बार उन सभी का वेरिफिकेशन किया जाए। अगर उनके पास यहां रहने के सभी दस्तावेज हैं। तब तो ठीक है, लेकिन अगर दस्तावेज नहीं हैं तो सभी घुसपैठियों को तुरंत डिपोर्ट करना चाहिए। एक बड़ा अभियान चलाकर इसकी जांच होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें...अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों पर रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत