/sootr/media/media_files/2025/01/12/PUF2eHriWVt5v522sFrF.jpg)
जीतू पटवारी ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की Photograph: (the sootr)
इंदौर में बीजेपी के पूर्व पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू जाटव (यादव) द्वारा किए गए कांड पर कांग्रेस ने विपक्ष जैसी भूमिका तो नहीं निभाई लेकिन अब इंदौर को कोसने में कोई कसर नहीं रखी। रविवार को जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने इंदौर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना के लिए इंदौर के मतदाताओं को जिम्मेदार बताया।
जीतू पटवारी ने इस तरह कोसा
जीतू ने कहा कि यह मां अहिल्या की सांस्कृतिक विरासत वाली नगरी है। लेकिन इसे बीजेपी के गुंडे शर्मसार कर रहे हैं। दिन ब दिन उनकी अराजकता बढ़ती जा रही है। क्योंकि जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत दिया, लगातार महापौर उनका, सांसद उनका, सभी विधानसभा सीट उनकी, सत्ता पक्ष को पूरा सहयोग दिया, इसका खामियाजा इंदौर शहर भुगत रहा है। सिंधी समाज जो 80 फीसदी तक वोट बीजेपी को देते हैं, बदले में बीजेपी ने उन्हें क्या दिया। कांग्रेस का मुखर विरोध होना चाहिए था नहीं हुआ लेकिन मैं माफी मांगते हुए पूछना चाहूंगा कि आपको भी तराजू का पलड़ा एक ओर पूरी तरह भारी नहीं करना था।
हिस्ट्रीशीटर गुंडे उनके साथ फोटो में क्यों
पटवारी ने इसके साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला लेकर कहा कि उनके साथ ही हिस्ट्रीशीटर के फोटो आते हैं। जिन्हें जेल में होना चाहिए वह उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। हमारे लोकसभा प्रत्याशी को अगवा कर सेल्फी खींची जाती है और मैसेज दिया जाता है कि सत्ता हमारी है हम कुछ भी करेंगे। बीजेपी के गुंडे ताई के पोते पर हमला करते हैं, निगम के कर्मचारियों को दौड़ा कर पीटते हैं, निगम में दो हजार करोड का यह घोटाला करते हैं और कोई बोलता नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
जीतू पटवारी ने जीतू यादव कांड पर क्यों साधी चुप्पी, यह पोस्टर कर रहा चुगली
जीतू यादव के भाई अवि सहित सभी 20 से ज्यादा गुंडों की तलाश में SIT की छापेमारी
द सूत्र ने छापी न्यूज नाना क्यों जुडे जीतू से
/sootr/media/media_files/2025/01/12/lmLxs9ML7K5L3PLoOrnc.jpeg)
रविवार को ही द सूत्र ने न्यूज प्रकाशित की जिसमें जीतू यादव के साथ जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी है। इस पर जीतू पटवारी से सवाल हुआ तो वह बोले जो अपराधी हो उसे सजा हो भल ही मेर सगा भाई हो। किसी की फोटो किसी के साथ लगेगी तो क्या अपराध माफ हो जाएंगे। अभी तक जीतू यादव पर कार्रवाई नहीं हुई है। विपक्ष अपनी भूमिका निभाएगा लेकिन लोगों को भी अपनी भूमिका समझना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
जीतू यादव कांड से मंत्री गुट को झटका, विधायक गौड़ और एकलव्य मजबूत, बाकी नेता पिटे
Indore | 'गुंडे' जीतू यादव के मामले में नया मोड़; अब कमान SIT के हाथ, CM ने क्या दिए आदेश ?
अमित शाह माफी मांगे
पटवारी ने फिर दोहराया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह क माफी मांगना चाहिए। महू में 27 जनवरी को संविधान जागरूकता को लेकर समापन कार्यक्रम हो रहा है। इसके बाद पूरे साल भर 2025 में संविधान बचाओ यात्रा कांग्रेस निकालेगी, गांव-गांव चौपाल, चौरहों पर यह जाएगी। इसकी शुरूआत मप्र से हो रही है इसकी खुशी है। इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है और पूरी कांग्रेस महू में जुट रही है। हम संविधान बचाएंगे और बीजेपी की जो मूल सोच है, जो अमित शाह के बयान से सामने आई है, वह लोगों तक पहुंचाएंगे। कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह व्रर्मा, अश्विन जोशी के साथ ही मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी एस. दत्ता, शोभा ओझा, सुरजीत सिंह चड्ढा, पिंटू जोशी, केके मिश्रा, संतोष गौतम, हर्ष जैन, अमित चौरसिया, दीपू यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे।