जीतू पटवारी ने जीतू यादव कांड पर क्यों साधी चुप्पी, यह पोस्टर कर रहा चुगली

जीतू यादव ने हाल ही में 15 दिसंबर को अपना भव्य जन्मदिन मनाया और पूरे शहर को पोस्टर से पाट दिया। अखबारों में भी जमकर बधाई संदेश छपे। इसी में एक पोस्टर में जीतू को बधाई देते हुए और कोई नहीं बल्कि नाना पटवारी दिखे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Jeetu scandal shocks ministerial

Jeetu scandal shocks ministerial

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. पार्टी गई तेल लेने यह जुमला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का है जो विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बोला था। वहीं बीजेपी में हुए कालरा-जीतू यादव कांड में जीतू यादव का डायलॉग था- संगठन गया चूल्हे में, यहां बात मेरी हो रही है। दोनों में ही काफी समानता है। इस पूरे कांड के दौरान जीतू पटवारी ने एक शब्द नहीं बोला और उन्हीं की राह पर कांग्रेस चली और शहर को हिलाने वाले कांड में कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी। दरअसल दोनों के डायलॉग ही समान नहीं है, बल्कि एक पोस्टर दोनों के रिश्तों की भी चुगली कर रहा है।

जीतू यादव कांड से मंत्री गुट को झटका, विधायक गौड़ और एकलव्य मजबूत, बाकी नेता पिटे

जीतू के जन्मदिन पर नाना पटवारी 

जीतू यादव ने हाल ही में 15 दिसंबर को अपना भव्य जन्मदिन मनाया और पूरे शहर को पोस्टर से पाट दिया। अखबारों में भी जमकर बधाई संदेश छपे। इसी में एक पोस्टर में जीतू को बधाई देते हुए और कोई नहीं बल्कि नाना पटवारी दिखे। यह नाना पटवारी और कोई नहीं जीतू के सगे भाई हैं। यह महज संयोग नहीं था, बल्कि जीतू और नाना पटवारी दोनों करीबी मित्र हैं और जब जीतू कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तब जीतू यादव का बीजलपुर में काफी आना-जाना था और नाना से मजबूत संबंध रहे। जो अभी भी कायम हैं।

निर्वस्त्र इंदौर...प्यादे पकड़ लिए, SIT बना दी, बुलडोजर क​ब आएगा साहब?

गुंडागर्दी का भी दोनों का संबंध

जिस तरह जीतू पर एक नहीं 11 गंभीर धाराओं में केस दर्ज है, वहीं नाना पटवारी भी कम नहीं है, उनके ऊपर भी कई केस हैं, और इन्हीं केस के कारण वह विधानसभा चुनाव के दौरान गिरफ्तार हुए और जेल भी गए। बाद में जेल से बाहर आते ही फिर कांड किया और मारपीट हुई, जिसके चलते फिर उन पर केस हुआ। 

वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान, जल्द आएगी BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट

इसलिए पूरी कांग्रेस ने भी साधी चुप्पी

माना जा रहा है कि जब प्रदेशाध्यक्ष पटवारी के भाई ही जीतू यादव से जुड़े हुए हैं तो फिर कोई कुछ बोलकर क्यों पंगा मोल लेता। इसलिए इस मामले में निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे जो विधानसभा चुनाव में जीतू यादव के खिलाफ जमकर मोर्चा खोले हुए थे और उनके क्षेत्र में जाकर धमका कर आए थे, वह चुप्पी साधे रहे। इसी तरह शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा हो या अन्य नेता सभी ने मुंह सिल लिया। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार ने टिप्पणी की लेकिन वह भी सात दिन बाद और इसे बीजेपी नगराध्यक्ष पद से जोड़ते हुए इंदौर विधानसभा दो को टारगेट पर रखा, लेकिन सीधे जीतू यादव पर कहने से हर कोई बचा रहा, जैसे वह बीजेपी के नहीं बल्कि कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी मेंबर हो। कुल मिलाकर कांग्रेस ने अपनी किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सीएम के आदेश के बाद जीतू यादव के लिए बनी SIT, समझाइश के बाद जन आक्रोश यात्रा स्थगित

MP News इंदौर न्यूज Jitu Patwari जीतू पटवारी मध्य प्रदेश बीजेपी पार्षद जीतू यादव जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी गिरफ्तार एमपी हिंदी न्यूज पार्षद जीतू यादव jitu yadav criminal