/sootr/media/media_files/2025/03/23/4BOIVzHZSM1J9ag1u1Yf.jpeg)
The Sootr
इंदौर शहर में सोशल मीडिया पर अपराधियों का हथियार के साथ वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। पुलिस ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन बेखौफ अपराधियों द्वारा बनाए जा रहे वीडियो का यह सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें बाणगंगा थाना क्षेत्र में समोसे के 20 रुपए मांगने पर हत्या करने के आरोपी की एक रील वायरल हो रही है। जो कि उसने अपनी बच्चा गैंग के साथ इंदौर की बच्चा जेल में बनाया जाना बताया गया है। इसमें सभी आरोपी कॉरिडोर में बेखौफ घूमते दिखाई दे रहे हैं। असल में मर्डर मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस कमिश्नर और बाणगंगा थाने में शिकायत की है कि आरोपी अभी जमानत पर बाहर है और आए दिन उसके परिवार को परेशान कर रहा है। इस रील के वायरल होने के बाद पूरा जेल प्रशासन कटघरे में आ गया है। क्योंकि जेल के अंदर से जिस तरह से यह रील वायरल हो रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों में जेल में भी कोई खौफ नहीं है।
बच्चा जेल से ही बनाया वीडियो
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व रेस्टोरेंट संचालक सुनील चौबे की समोसे के 20 रुपए मांगने के मामले में एक आरोपी और अन्य साथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी नाबालिग था, जिसके चलते उसे बच्चा जेल में रखा गया था। इस दौरान बच्चा जेल में सजा काट रहे एक अन्य आरोपी की एक रील सामने आ रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंदौर की बच्चा जेल में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है। अगर जेल में गुंडे बदमाशों को इस तरह की सुविधा मिलती रही तो इंदौर शहर में इन गुंडों से प्रेरित होकर अन्य नौजवान भी नशे की गिरफ्त में आकर गुंडागर्दी का रास्ता चुनेंगे।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर की दवा कंपनियां मॉडर्न, नंदिनी सहित जेनेथ, सिंडिकेट के सैंपल लगातार फेल
जमानत पर बाहर आरोपी कर रहा परेशान
बताया गया कि यह आरोपी अभी जमानत पर बाहर है और लगातार फरियादी परिवार के घर पर देर रात जाकर हंगामा करता है। उनको धमकाता है कि अगर इस केस में गवाही हमारे खिलाफ दी तो फिर से समोसा कांड कर दूंगा। उक्त मामले में फरियादी परिवार द्वारा बाणगंगा थाने व पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भी शिकायत की है।
गुंडों का फैशन बना हथियारों संग रील बनाना
इंदौर की पहचान मेट्रो सिटी के रूप में होती है. इस शहर को मिनी मुंबई भी कहा जाता है। लेकिन, अब इसकी पहचान क्राइम कैपिटल के रूप में भी होने लगी है। लूट, हत्या, डकैती, जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच अपराधियों ने अपना खौफ पैदा करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया है। इंदौर शहर के कई आदतन अपराधी हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें...माखीजा और कोल ग्रुप के भाटिया में पावर गेम, एक गेट के लिए मंत्री, नेताओं के फोन
लेडी डॉन का तलवार से केक काटते वीडियो वायरल
शहर में सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने जन्मदिन पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट शेयर की थी। महिला का सोशल मीडिया पर लेडी डॉन नाम से अकाउंट है। वीडियो में महिला के साथ अन्य लोग हथियार से केक काटते और जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में खुद से संज्ञान लिया और कार्रवाई की थी।
/sootr/media/media_files/2025/03/23/pdg09sTkSxmRIIKUYWSj.jpg)
महू जेल में कैदी के साथ मारपीट का मामला
महू जेल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में इसी जेल का डिप्टी जेलर एक कैदी के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा था। मामले को लेकर इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने कहा था कि महू जेल के अंदर का एक वीडियो सामने आया है। जांच में पता चला है कि यह वीडियो पुराना है। इसमें डिप्टी जेलर पर कार्रवाई हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर ED ने की नगर निगम के रिटायर्ड हेल्थ अधिकारी राजेश कोठारी की संपत्ति अटैच
गुंडे ने डाले फोटो तो क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
शहर के लिस्टेड बदमाश जयराम कदम ने भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो डाले थे, जिसे क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं एक अन्य बदमाश अंकित शर्मा पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले हैं. पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने इसे गिरफ्तार किया था। जिसकी पिस्तौल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया था। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर हथियारों की नुमाइश करती हुई फोटो अपलोड की गई है। द्वारकापुरी पुलिस थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश लोकेश ने पिस्तौल और हथियारों के साथ स्टोरी शेयर की है, जो वर्चस्व और रंगदारी के लिए अपलोड की गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है।