इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा का जीतू के बहाने गौड़ गुट विरोधी 3 नेताओं पर निशाना

बीजेपी में एक आडियो विवाद ने इंदौर की राजनीति को फिर से गरमा दिया है। पार्षद कमलेश कालरा ने जीतू यादव के जरिए विधायक मालिनी गौड़ गुट के तीन नेताओं पर हमला किया। साथ ही, पार्टी से कार्रवाई की मांग की है। जानिए क्या है पूरा मामला।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-kamlesh-kalra-jitu-gaut-gut-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर बीजेपी के सबसे बुरे कांडों में से एक विवाद अब ताजा हिलोरे मार रहा है। ये विवाद पार्षद कमलेश कालरा और तत्कालीन एमआईसी सदस्य जीतू यादव (जाटव) के बीच का है। द सूत्र के जरिए खुलासा किए गए कि बीजेपी के ऑडियो कांड में कहने को तीन नेताओं पर निशाना है।

दरअसल यह एक बार फिर विधानसभा दो और चार के बीच की वर्चस्व की लड़ाई है। कालरा अब जीतू से समझौते के बहाने विधायक मालिनी गौड़ गुट और अपने विरोधियों पर निशाना साधते दिख रहे हैं।

ये है बीजेपी का ऑडियो कांड

यह कॉल रिकॉर्डिंग विधायक मालिनी गौड़ के करीबी पार्षद कमलेश कालरा और उनके सिंधी मित्र नरेंद्र सोनी के बीच की है।

यह चर्चा सिंधी भाषा में ही हुई है। इसमें विधायक गोलू शुक्ला, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, जीतू यादव, एमआईसी सदस्य मनीष मामा इन सभी के नाम हैं।

इस रिकॉर्डिंग में कालरा, नरेंद्र सोनी से बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मैंने जीतू यादव से कहा था कि उनके साथ समझौता तभी होगा जब सचिन जैसवानी, आदर्श सचान, सरिता बहरानी पर कार्रवाई होगी।

इनकी गिरफ्तारी हो और पोक्सो (POCSO) लगे। इसके बिना कोई समझौता नहीं होगा। इस संबंध में विधायक गोलू शुक्ला, एकलव्य गौड़, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, मनीष मामा से भी बात हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर BJP में ऑडियो कांड, पार्षद कमलेश कालरा ने जीतू से समझौते के लिए ये रखी थी ये शर्तें

कौन हैं सचिन, आदर्श, सरिता, क्या है कालरा से पंगे?

  • सचिन जैसवानी – यह विधानसभा चार के शहीद हेमू कालानी मंडल के अध्यक्ष रहे हैं। पूर्व में विधायक मालिनी गौड़ और खासकर उनके पुत्र एकलव्य गौड़ का बेहद करीबी थे। वहीं, करीब तीन साल पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाए कि एकलव्य ने मारा है। फिर इन्हें मंडल अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया, क्योंकि विधानसभा मालिनी गौड़ की है। इसके बाद यह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ जुड़ गए था।

  • आदर्श सचान – यह भी पूर्व में गौड़ गुट से जुड़े थे। बीजेपी पिछड़ा मोर्चा में पदाधिकारी भी थे। कालरा के ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर विवाद है और हाईकोर्ट में केस भी चल रहा है। सचान ने मुद्दा उठा रखा है कि कालरा का यह सर्टिफिकेट फर्जी है। इसी के चलते कालरा और सचान की पटरी नहीं बैठती है। दोनों के बीच तीखी लड़ाई है।

  • सरिता बहरानी – सरिता बहरानी भी एक समय विधानसभा चार गुट के साथ थीं। कालरा और बहरानी का घर एक ही गली में है। आरोप है कि कालरा के कहने पर निगम ने बहरानी के निवास वाले मकान में नोटिस भेजे थे। इसके बदले राशि की मांग की गई थी। तभी से दोनों के बीच जमकर विवाद है।

    कालरा का आरोप है कि पार्षद जीतू यादव के समर्थकों ने उनके घर पर 4 जनवरी 2025 को हमला किया था। इस दौरान सरिता ने ही उन्हें मेरा मकान बताया था और वहां मौजूद थी। वहीं सरिता का कहना है कि वह बाहर से आ रही थी। वहां भीड़ देखी तो रुक गई थी, इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। बता दें की सरिता बहरानी बीजेपी की कार्यालय मंत्री रह चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए...SIR पर चुनाव आयोग के सीधे बोल- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर कलेक्टर और चुनाव अधिकारी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

क्या चाहते हैं कालरा?

कालरा चाहते हैं कि इन तीनों नेताओं पर बीजेपी कार्रवाई करे और पार्टी से बाहर किया जाए। इस मामले में वह पुलिस के पास भी इन तीनों नेताओं को लेकर शिकायत कर चुके हैं। केस में इनका भी नाम जुड़वाना चाहते हैं। वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इनका कुछ नहीं पाया, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर हंस ट्रैवल्स में छेड़छाड़ के बाद वर्मा ट्रैवल्स की बस में नेशनल शूटर से बैड टच

इस तरह की है ऑडियो रिकार्डिंग:

  • कालरा: मैं दूध से शक्कर मिलाने वाला आदमी हूं, फिटकरी डालकर खराब नहीं करता।

  • कालरा: कल मेरे साथ विधायक गोलू शुक्ला महाकाल चौराहे पर खड़े थे। सामने से सचिन और आदर्श आए थे। गोलू ने कहा कि इनकी क्या इज्जत है खुद सोचो। मैंने कहा कि मेरा जीतू से समझौता इसी पर होगा कि जेल कराना होगा, सरिता बहरानी के बेटे को भी। देखना भाई ऐसा नहीं हो यह रिकार्डिंग करके किसी को बता दो।

  • कालरा: पागल हो क्या?

  • कालरा: तेरे पर विश्वास कर रहा हूं और ऐसा मत करना। सुमित मिश्रा का भी दो दिन पहले फोन आया। कहा था समझौता करके खत्म करो। मैंने कहा था कि वो फेसबुक पर माफी मांग लें। पाक्सो नहीं लगवाओगे, पार्टी से इन्हें बाहर नहीं करोगे तो मैं समझौता नहीं करूंगा। एकलव्य ने भी यही बात रखी थी कि इन्हें अंदर कराओ।

  • कालरा: कल भी जीतू यादव पगड़ी में मिला था। बोले भैय्या इसे खत्म करो। मैंने कहा कि जो शर्त बोली थी वह करना होगी। इसके बाद ही समझौता होगा। गोलू शुक्ला का भी फोन आया था कि क्या करना है। मैंने उनसे भी यही शर्त रखी कि जब तक इन तीनों को अंदर नहीं कराओगे, पाक्सो नहीं लगवाओगे समझौता नहीं करूंगा। गोलू भैय्या ने कहा कि मैं संगठन से बात करता हूं।

  • कालरा: सुमित मिश्रा के यहां भी गया था एकलव्य के साथ। एकलव्य ने बुलाया था सुमित भैय्या क्या बोल रहे हैं सुन लो। साइड में जाकर बात की थी। मनीष मामा भी साथ थे, उनसे पूछना। मामा भी बोले थे कि इन तीनों ने परेशान किया है, उनके शब्द थे कि तीनों को पार्टी से बाहर कराओ। तब सुमित ने कहा था कि संगठन मंत्री आएंगे तो मैं बात करूंगा और आपको बुलाऊंगा।

  • कालरा: ये तो ठीक है कालरा भैय्या लेकिन किसी बेगुनाह को भी परेशान करना सही नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: 12 साल पहले हुए 24 करोड़ के पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाले में लोकायुक्त के चालान से हड़कंप

ऑडियो पूरा सही, समझौते के लिए यह कहा था - कालरा

यह ऑडियो सही है। मेरी बात हुई है। मेरे घर हुए हमले के दौरान सचिन, आदर्श भी थे। सरिता बहरानी और उनका बेटा भी था। इसके बावजूद इन पर पार्टी से कोई एक्शन नहीं हुई और ना ही केस हुआ है। मैंने संगठन पर हर स्तर पर यह बात रखी है। मेरा किसी से कोई समझौता नहीं हुआ है जब तक न्याय नहीं मिल जाता है।

MP News इंदौर न्यूज विधायक मालिनी गौड़ पार्षद कमलेश कालरा पार्षद जीतू यादव सचिन जैसवानी सरिता बहरानी
Advertisment