MP News : इंदौर में कुछ दिन पहले हनी सिंह और दिलजीत का लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। इसके बाद अब मार्च और अप्रैल माह में इंदौर में अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान और अल्ताफ राजा का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। दो शो इस माह होने वाले हैं और एक शो अप्रैल में होगा। कॉन्सर्ट की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम मनोरंजन कर की वसूली को लेकर पहले से ही एक्शन मोड में आ गया है। निगम अधिकारियों ने इन कॉन्सर्ट के आयोजकों को नोटिस जारी कर दिए हैं क्योंकि पिछले दिनों इंदौर में हुए दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के कॉन्सर्ट में टैक्स को लेकर हुआ विवाद अभी तक जारी है।
इंदौर में इस दिन आएंगे ये कलाकार
-
23 मार्च - सुनिधि चौहान
-
27 मार्च - अल्ताफ राजा
-
19 अप्रैल - अरिजीत सिंह
ये खबर भी पढ़ें : हनी सिंह की टैक्स चोरी पर साउंड सिस्टम जब्त, कुमार विश्वास की कमर्शियल रामकथा पर चुप्पी
ये हैं तीनों शो के टिकट के रेट
-
अल्ताफ राजा के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट 999 रुपए से लेकर 2,999 रुपए तक हैं।
-
सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट 699 रुपए से लेकर 3,098 रुपए तक हैं।
-
अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट की शुरुआती रेंज लगभग 2,499 रुपए होगी।
ये खबर भी पढ़ें : Indore में हुए हनी सिंह के कंसर्ट का मामला। शो से 1 करोड़ का साउंड सिस्टम जब्त..
संचालकों को निगम का नोटिस
इंदौर में गायक अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट सी-21 मॉल में, सुनिधि चौहान का लाइव कॉन्सर्ट लाभगंगा में और अल्ताफ राजा का कॉन्सर्ट मार्क क्लब में आयोजित होने जा रहा है। नगर निगम प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों के संचालकों को निगम द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इस नोटिस में संचालकों को निर्देश दिया गया है कि नियमों के अनुसार इस तरह के आयोजनों में टिकट बिक्री से होने वाली कमाई का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर के रूप में जमा करना अनिवार्य है। संबंधित स्थल संचालकों से कहा गया है कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों से चर्चा कर यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित मनोरंजन कर की राशि सही समय पर जमा कर दी जाए।
ये खबर भी पढ़ें : MUMBAI: 4 साल की उम्र में ये Singer गाते थे शादियों में गाने, पद्मश्री से हुए सम्मानित, मोहम्मद रफी के हैं Fan
हनी सिंह शो में हुआ था टैक्स का विवाद
इंदौर नगर निगम ने हनी सिंह के शो के आयोजकों से 50 लाख रुपए के टैक्स की मांग की थी। 8 मार्च को दोपहर में जीएसटी पोर्टल के माध्यम से नगर निगम ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक के टिकट बिके हैं। नियमों के अनुसार, इस राशि का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर और आमोद कर पहले ही जमा कराना अनिवार्य था।
ये खबर भी पढ़ें : 🔴 Sootrdhar Live | Madhya Pradesh में किस मुकाम पर पहुंची OBC Reservation की कानूनी लड़ाई ?
हनी सिंह शो के आयोजक और निगम की छिड़ी थी बहस
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए अलग-अलग श्रेणियों में 2,500 रुपए तक के टिकट बेचे गए थे। इस मामले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, "आयोजकों की नीयत ठीक नहीं थी।" उन्होंने आयोजकों को पोस्ट-डेटेड चेक देने के लिए कहा, लेकिन आयोजकों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे चेक साथ लेकर नहीं चलते।
ये खबर भी पढ़ें : Honeytrap : MP में ब्लैकमेलिंग रैकेट सक्रिय, व्यापारियों के साथ ही टारगेट पर नेताओं के बेटे
टैक्स मॉडल और सिस्टम पूरी तरह सही - महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम का टैक्स मॉडल और सिस्टम पूरी तरह सही है। आयोजक एक दिन पहले तक अनुमति लेने के लिए फॉर्म तक नहीं भरते। यदि उन्होंने तीन महीने पहले टिकट बिक्री शुरू करने के साथ ही नगर निगम में आवेदन जमा कर दिया होता, तो उसके प्रपत्र में सब कुछ स्पष्ट लिखा रहता।