इंदौर मेट्रो को लेकर एक बार फिर 100% सही साबित हुई द सूत्र की खबर, 31 से चलेगी

द सूत्र ने 15 मई 2025 को प्रकाशित किया था इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन तो सफल रहा है, लेकिन इसे शुरू करने की तारीख तय नहीं हो पा रही है। इसी बीच इसके औपचारिक उद्घाटन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
indore-metro-launch-date-confirmed-pm-modi-to-flag-off-on-may-31
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में मेट्रो के संचालन को लेकर द सूत्र की खबर एक बार फिर सौ फीसदी सही साबित हुई है। इंदौर में 7 दिन पहले 15 मई 2025 को शहर के न्यूज चैनल व अखबारों में खबर प्रकाशित हुई कि इंदौर मेट्रो को 20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके बाद द सूत्र ने अपने सोर्स खंगाले और पूरी दमदारी से मेट्रो को लेकर सही खबर प्रकाशित की। इसमें हमने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में मां अहिल्या की 300 वीं जयंती को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां से मेट्रो के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस खबर पर मंगलवार को इंदौर में हुई कैबिनेट मीटिंग में भी मुहर लग गई। उसके बाद शहर के कई बड़े उन अखबारों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिन्होंने पूर्व में मेट्रो के 20 मई से शुरू हो को लेकर खबर प्रकाशित की थी।

यह सच्ची खबर प्रकाशित की थी द सूत्र ने

द सूत्र ने 15 मई 2025 को प्रकाशित किया था इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन तो सफल रहा है, लेकिन इसे शुरू करने की तारीख तय नहीं हो पा रही है। इसी बीच इसके औपचारिक उद्घाटन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा था कि 20 मई 2025 को मेट्रो को पीएम मोदी वर्चुअल रुप से हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन उनके इस प्रोग्राम को अभी तक पीएमओ से अप्रूवल नहीं मिला है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि 31 मई को मां अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में पीएम इंदौर मेट्रो को भी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं। मेट्रो के इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ से अफसराें की बातचीत चल रही है। 

The Sootr
15 मई 2025 को यह सच्ची खबर छापी थी द सूत्र ने

 

अभी यह है तैयारी

मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.5 किमी रूट को अभी शुरू किया जा रहा है। इस सुपर प्रायोरिटी रूट के बाद स्टेशन नंबर तीन से रेडिसन चौराहे तक 12 स्टेशन तैयार हो चुके हैं। चार स्टेशन पर अभी काम बाकी है। मेट्रो स्टेशन पर अभी एस्केलेटर, प्रवेश व निकासी गेट लग रहे हैं। गांधीनगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक अगस्त तक मेट्रो चलाने की योजना है। 

यह खबर भी पढ़ें...NEET-UG की परीक्षा में बिजली गुल हने पर NTA ने कहा हम कमेटी बनाकर मामला दिखवा रहे

यह है मेट्रो का पहला चरण

मेट्रो के पहले चरण में कुल 17.50 किमी लंबाई है। लेकिन इसमें भी प्राथमिकता आधार पर हिस्से बांटे गए हैं।

1-पहला सुपर प्रायोरिटी चरण- 5.5 किमी यह गांधीनगर से टीसीएस तक- यहां सबसे पहले चलेगी।

2- टीसीएस से रेडिसन होते हुए रोबोट चौराहे तक- 12 किमी का हिस्सा

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में आपके घर की लाइट बिजली कंपनी की नाकामी से नहीं, चिड़िया, कबूतर के कारण जा रही

दूसरे चरण में यह रहेगा

1- रोबोट चौराहे से रीगल तक- 5.5 किमी

2- रीगल से गांधीनगर तक- 8.5 किमी 

( कुल 14 किमी का हिस्सा) 

- इस तरह पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 31.50 किमी में मेट्रो चलना है। इसकी लागत 7500 करोड़ है। 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में लव जिहाद में फंसी पत्नी ने पति को दिया धोखा, पति ने जहर खाने से पहले बनाया वीडियो, सुसाइड नोट

अभी यह किराया तय हुआ है- मिलेगी बंपर छूट 

वहीं मेट्रो का प्रारंभिक किराया तय किया गया है।  स्टेशन संख्या 1 से दो तक के लिए 20 रुपए, तीन से पांच तक के लिए 30 रुपए, 6 से 8 के लिए 40 रुपए, स्टेशन 9 से 11 तक के लिए 50 रुपए, स्टेशन 12 से 14 तक के लिए 60 रुपएऔर 15 से अधिक स्टेशन के लिए 80 रुपए होगा। मेट्रो कॉर्पोरेशन ने किराया सूची जारी कर दी है लेकिन पहले सप्ताह यात्रा पूर तरह से फ्री रहेगी, दूसरे सप्ताह इसमें 75 फीसदी की छूट मिलेगी तो फिर तीसरे सप्ताह 50 फीसदी की और आखिरी चौथे सप्ताह से तीन माह तक टिकट पर 25 फीसदी छूट मिलेगी। 

यह खबर भी पढ़ें...हास्य कवि प्रदीप चौबे की पत्नी ने विधवा बहू की दूसरी शादी कर समाज में कायम की मिसाल

सुबह 8 बजे से चलेगी

मेट्रो सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे लगातार चलेगी और हर आधे घंटे में एक ट्रेन होगी। यह गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर 5.5 किमी में अभी चलेगी। इस रूट पर कुल पांच स्टेशन होंगे। दिन भर में कुल 50 फेरे होंगे। शुरू में केवल पांच स्टेशन है इसलिए किराया 20 से 30 रुपए के बीच ही होगा। 

 

खबर पीएम मेट्रो द सूत्र इंदौर