इंदौर में आपके घर की लाइट बिजली कंपनी की नाकामी से नहीं, चिड़िया, कबूतर के कारण जा रही

बिजली कंपनी की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया उसमें बताया गया है कि आपके घर की बिजली कुछ समय के लिए इन 5 कारणों से भी बंद हो सकती है। ऐसे में कृपया धैर्य रखें। 

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बारिश आई, बिजली गई, हवा चली बिजली गई। यह जुगलबंदी इंदौर में लगातार बिजली उपभोक्ता झेल रहे हैं। बिजली कंपनी की लगातार भद पिट रही है और इसके बाद अब उन्होंने नया कांड किया। पहले तो एमडी आईएएस अनूप सिंह ने सभी जोन के इंजीनियर के नंबर जारी किए कि बिजली जाएं तो इन्हें संपर्क करें, ताकि लोग एमडी पर सवाल नहीं उठाए। लेकिन बात नहीं बनी तो अब एक नया पोस्टर जारी किया गया है। इसमें उपभोक्ताओं को धैर्य रखने की सलाह दी गई है और साथ ही बिजली जाने का शानदार कारण भी बताया गया है।

बिजली कंपनी के हिसाब से, इस कारण जा रही आपकी बिजली

बिजली कंपनी की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया उसमें बताया गया है कि आपके घर की बिजली कुछ समय के लिए इन 5 कारणों से भी बंद हो सकती है। ऐसे में कृपया धैर्य रखें। 

यह खबर भी पढ़ें...नारायणपुर में बड़ा ऑपरेशन... जवानों-नक्सलियों के बीच गोलीबारी, 20 नक्सली ढ़ेर

बिजली कुछ समय के लिए इन कारणों से बंद हो सकती है:

  1. किसी जीव या कबूतर, तोता, कौआ, गिलहरी, चमगादड़, पतंग, कागज़ आदि के विद्युत प्रवाह वाले अर्थिंग तार (लाइन) से टकराने पर।

  2. पतंग के धागे, रस्सी, प्लास्टिक, डोरी, होर्डिंग्स आदि के लाइन पर आने या लटकने से।

  3. तेज आंधी-तूफान के कारण पेड़ की डाल लाइन के पास आने या टूटकर गिर जाने पर।

  4. बड़े वाहनों की ओवर लोडिंग लाइन पर आने से या वाहन का अंतिम छोर टकराने पर।

  5. ग्रिड या ट्रांसफार्मर में आकस्मिक काम निकलने पर या विद्युत नेटवर्क दूसरी जगह शिफ्ट करने पर।

The Sootr
यह पोस्टर किया जारी

यह खबर भी पढ़ें...यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का MP में संदिग्ध मंसूबा, इंदौर-उज्जैन के वीडियो पर हो रही पूछताछ

 

लोहामंडी के पास ग्रिड पर चढ़ा सांप

बिजली कंपनी की तरफ से बुधवार सुबह जानकारी दी गई कि सुबह करीब पौने 7 बजे खालसा चौक स्कीम 78 लोहा मंडी के पास 33/11केवी ग्रिड पर एक सांप चढ़ गया। इससे कुछ समय के लिए बिजली बंद की गई थी। कर्मचारियों ने इस सांप को ग्रिड से नीचे उतारा और पुन: बिजली व्यवस्था शुरू की।

The Sootr
पावर ग्रिड पर चढ़ा सांप

 

हांलाकि इसमें हेल्पलाइन नंबर भी दिया है

बिजली कंपनी के इस पोस्टर में जहां ऊपर की तरफ बिजली की लाइन पर बैठे किसी पक्षी का फोटो दिखाया गया है तो दूसरी तरफ नीचे की ओर बहुत छोटा सा टोल फ्री नंबर भी दिया गया है। यहां बताया गया है कि– बिजली संबंधित समस्याओं के लिए कॉल करें: 1912 (TOLL FREE NUMBER) Urjas Services.

यह खबर भी पढ़ें...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

प्राथमिकताएं भी बताईं, लेकिन पूरी नहीं कर पाते

यहां पर बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को लेकर उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं वे भी बताई हैं, लेकिन यह बात अलग है कि वह उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं। कंपनी का कहना है कि प्रदेश शासन के आदेशानुसार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना हमारी प्राथमिकता है। हालांकि ऐसा कभी होता देखा नहीं जा सका। वहीं, मेंटनेंस कार्यों के लिए समय-समय पर विद्युत सप्लाई बंद करने की आवश्यकता होती है, जिसकी सूचना नियमानुसार पहले दी जाती है। जबकि असल बात तो यह है कि मेंटेनेंस का काम बारिश के पहले तक कर लिया जाता है, लेकहन जब भी बारिश के मौसम में बिजली कटौती की जाती है तो 1912 पर फोन करने पर उपभोक्ताओं को पता चलता है कि मेंटेनेंस चल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें...किसान की बेटी ने किया कमाल, MP की अंजली ने बिना किसी कोचिंग के IFS परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक

दो दिन पहले जारी किए थे अफसरों के नंबर

बिजली कंपनी ने हालही में अपनी नाकामी छिपाने के लिए एक और कदम उठाया था। जिसमें उन्होंने इंदौर शहर के 5 अलग–अलग क्षेत्रों के कुल 59 एई और जेई के नंबर जारी किए थे। इसके जरिए उन्होंने बताया था कि अगर आपके घर की लाइट चली जाए और आपकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हो तो फिर आप इन अफसरों को फोन कर सकते हैं। 

 

इंदौर बिजली कंपनी मौसम कबूतर