/sootr/media/media_files/2024/12/17/kka9xKnVBekv5OKBjaPE.jpg)
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ. संजय दीक्षित के 30 नवंबर को रिटायरमेंट के बाद से ही जमकर विवाद चल रहा है। इसी मामले में हाईकोर्ट इंदौर ने सीनियर प्रोफेसर डॉ. वीडी पांडे को डीन का प्रभार देने के आदेश दिए, लेकिन डीन के लिए दौड़ अभी भी जारी है। इस मामले में अब नया ड्रामा शुरू हो गया है।
इंदौर-उज्जैन के बीच 8 मेट्रो स्टेशन फाइनल, इन जगहों पर होगा स्टॉपेज
अब यह हुआ नया ड्रामा
हाईकोर्ट के आदेश से डॉ. पांडे को डीन का प्रभार दिया गया था। डीन ने प्रभार ले लिया और इसके तुरंत बाद ही वह छुट्टी लेकर विदेश यात्रा पर निकल गए और प्रभार एमवायएच अधीक्षक डॉ. नीलेश दलाल को सौंपा दिया। इस पर पूर्व प्रभारी डॉ. अशोक यादव डीन आफिस पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया। इसके साथ ही कोर्ट में याचिका लगाई और कहा कि हमें बात रखने का अवसर नहीं मिला, वह दिया जाए।
मध्य प्रदेश के 37 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
इस पर हाईकोर्ट हुआ नाराज
हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, इस मामले पर हाईकोर्ट बेंच ने कहा कि आपके पक्षकार लगातार बयान दे रहे हैं कि शासन का आदेश नहीं आया है और डॉ. पांडे को प्रभार नहीं दिया जा सकता है। क्या शासन हाईकोर्ट से ऊपर है, पक्षकार (डॉ. अशोक यादव) का यह रवैया ठीक नहीं है और कोर्ट इसे संज्ञान में रखेगी।
भूमाफिया दीपक मद्दा का पांच हजार का इनामी साथी मिलन गिरी हुआ गिरफ्तार
HC की सख्ती के बाद दलाल ने लिया प्रभार
हाईकोर्ट की इस सख्ती के बाद यादव पीछे हटे और फिर सोमवार दोपहर में डॉ. दलाल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने ताला खुलवा कर प्रभार लिया। हालांकि वह डीन की कुर्सी पर नहीं बैठे और उन्होंने कहा कि यह कुर्सी डॉ. पांडे की है, वह तो केवल उनके अवकाश के समय तक प्रभार में हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक