/sootr/media/media_files/2025/09/14/sourabh640-2025-09-14-13-03-18.jpg)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज रविवार को इंदौर में नर्मदा खंड सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक “परिक्रमा कृपासार” का विमोचन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला, चैतन्य कश्यप सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
संघ प्रमुख का दिनभर का कार्यक्रम
शनिवार शाम डॉ. मोहन भागवत नागपुर से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे आरएसएस भवन सुदर्शन (पंत वैद्य कॉलोनी) पहुंचे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। रविवार को वे संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से शताब्दी वर्ष समापन की कार्ययोजना और 5 अक्टूबर को विजयादशमी पर निकलने वाले पथ संचलन की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे।
नर्मदा परिक्रमा यात्राओं पर आधारित है पुस्तक
मंत्री प्रहलाद पटेल की यह पुस्तक नर्मदा नदी से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाती है। इसमें उनकी दो नर्मदा परिक्रमा यात्राओं के अनुभव संकलित हैं। पहली परिक्रमा उन्होंने 1994 से 1996 के बीच अपने गुरु बाबा श्रीजी की सेवा करते हुए की थी। दूसरी परिक्रमा उन्होंने 2005 में सपत्नीक और सहयोगियों के साथ पूरी की थी।
विहिप का अधिवेशन भी आज
इधर, डॉ. भागवत की मौजूदगी में विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय लीगल सेल का चौथा अधिवेशन भी इंदौर में हो रहा है। यह अधिवेशन 13 और 14 सितंबर को पीपल्यापाला स्थित मधुर मिलन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से आए 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें...सिंहासन छत्तीसी : छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में एक ही सवाल,आखिर कौन है पीयूष अग्रवाल
शताब्दी वर्ष को लेकर भी करेंगे चर्चा
रविवार को वे अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसमें शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर होने वाली कार्ययोजना को लेकर भी बात करेंगे। इसके साथ ही विजयादशमी के अवसर पर 5 अक्टूबर को निकलने वाले पथ संचलन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने जैसे विषय पर संवाद करेंगे।