इंदौर में मंच पर नारेबाजी को लेकर सीएम मोहन यादव बोले, गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो

इंदौर विधानसभा क्षेत्र 3 में विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला के समर्थक नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से नसीहत दी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे @ INDORE. इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 3 में विकास कार्यों का भूमिपूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान विधायक गोलू शुक्ला के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे। वे गोलू भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से उन्हें नसीहत दी। उन्होंने कहा, गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो?

नारेबाजी की यह घटना दो से तीन बार हुई। पहले दो बार सीएम मोहन यादव ने इसे नजरअंदाज किया। बार-बार नारेबाजी होने पर सीएम ने मंच से ही समर्थकों से कहा कि गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो? इसके बाद वहां खामोशी छा गई। स्थानीय नेता नारेबाजी करने वालों को इशारों से चुप कराते दिखे।

ये भी पढ़ें...इंदौर में अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब का सीएम मोहन ने किया लोकार्पण, बोले- अब शुद्धता ही पहचान होगी

ये भी पढ़ें...इंदौर में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला: पुलिस की सुरक्षा में चार बड़ी चूकें, जिसे जानने के बाद आप भी रह जाएंगे सन्न

पहले कहा था, गोलू तुम भी अच्छी बसें चलाओ

यह पहला मौका नहीं था जब सीएम ने गोलू शुक्ला को लेकर कुछ कहा है। पहले भी सीएम ने इंदौर में उपनगरीय बसों के बारे में बात की थी। उन्होंने गोलू शुक्ला से कहा था, "तुम भी अच्छी बसें चलाओ।" सोमवार को सीएम के बयान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...इंदौर में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ीः 40 वोटरों वाला बूथ, 2000 मतदाताओं के घर शून्य नंबर से दर्ज!

ये भी पढ़ें...गुना में किसान की हत्या करने वाला बीजेपी नेता महेंद्र नागर मध्यप्रदेश की बिजली कराता था राजस्थान में सप्लाई

सीएम ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर दौरा किया। उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। वे विधानसभा क्षेत्र 3 में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। सीएम डॉ. यादव मंच से कार्यक्रम और विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला के समर्थकों ने नारे लगाए। वे गोलू भैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

भूमिपूजन मध्यप्रदेश इंदौर गोलू शुक्ला सीएम मोहन यादव
Advertisment