इंदौर में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ीः 40 वोटरों वाला बूथ, 2000 मतदाताओं के घर शून्य नंबर से दर्ज!

इंदौर में नगर निगम चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई है। कुछ मतदान केंद्रों पर केवल 40 वोटर दर्ज हैं। 125 बूथों पर 500 से कम मतदाता हैं। 2000 से ज्यादा लोगों के घर का नंबर शून्य लिखा गया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
indore-voter-list-errors
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे @ INDORE. इंदौर में नगर निगम चुनाव से पहले मतदाता सूची की गड़बड़ी ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है। कहीं सिर्फ 40 वोटर वाला मतदान केंद्र बना दिया गया तो कहीं 125 बूथ ऐसे हैं जहां 500 से भी कम मतदाता दर्ज हैं। सबसे चौकाने वाली बात 2000 से ज्यादा लोगों के घर का नंबर शून्य लिखा गया है।

राजनीतिक दलों ने जब वोटर लिस्ट की जांच की तो मामला खुला। आयोग को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि इंदौर में वोटर लिस्ट मनमाने ढंग से बनाई जा रही है। अब भारत निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें...इंदौर में अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब का सीएम मोहन ने किया लोकार्पण, बोले- अब शुद्धता ही पहचान होगी

कहां हुआ गड़बड़झाला?

कनाड़िया के कर्नाटक स्कूल मतदान केंद्र (क्रमांक 1315) में वैभव नगर, संचार नगर, बैकुंठ विहार और आलोक नगर के मतदाताओं को एक साथ जोड़ दिया गया। इससे कई मतदाता गलत वार्डों में दर्ज हो गए।

ये भी पढ़ें...इंदौर में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला: पुलिस की सुरक्षा में चार बड़ी चूकें, जिसे जानने के बाद आप भी रह जाएंगे सन्न

पूर्व पार्षद ने खोला मामला

पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने लिखा कि मतदान केंद्र बनाते समय निर्वाचन नियमों को ताक पर रखा गया है। नियम के मुताबिक, एक केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होने चाहिए। लेकिन इंदौर में ऐसे कई केंद्र हैं जहां 500 से भी कम या 1500 से ज्यादा मतदाता दर्ज हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वार्ड 50 का मतदान केंद्र 34 ऐसा है जहां सिर्फ 40 वोटर हैं। उन्होंने कहा, यह चुनावी नियमों के खिलाफ है और मतदाता संतुलन बिगाड़ने की कोशिश लगती है।

ये भी पढ़ें...इंदौर नगर निगम विवाद में बोले पुष्यमित्र भार्गव, मेरे मेयर रहते अराजकता नहीं होगी, जान के खतरे की बात से पलटे बबलू

हरकत में आया आयोग

भारत निर्वाचन आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को जांच का निर्देश दिया है। फिलहाल जिले के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

ये भी पढ़ें...गुना में किसान की हत्या करने वाला बीजेपी नेता महेंद्र नागर एमपी की बिजली कराता था राजस्थान में सप्लाई

2250 में से 461 बूथ संदिग्ध

इंदौर में कुल 2250 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 461 बूथ ऐसे हैं जहां 2000 से अधिक लोगों के पते में घर नंबर शून्य लिखा गया है। यह डेटा एंट्री की गलती नहीं, बल्कि एक सिस्टम फेल्योर माना जा रहा है जो सीधे तौर पर चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।

चुनाव आयोग वोटर लिस्ट मतदाता सूची मतदान केंद्र मध्यप्रदेश इंदौर भारत निर्वाचन आयोग
Advertisment