/sootr/media/media_files/2025/11/27/indore-mp-son-meet-lalwani-hdfc-bank-legal-notice-ott-online-gaming-2025-11-27-14-15-36.jpg)
Indore News: देश में सबसे ज्यादा वोट से जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर सांसद शंकर लालवानी, पुत्र के कारण विवादों में आ गए हैं। पुत्र मीत लालवानी को एचडीएफसी बैंक की ओर से लीगल नोटिस जारी हुआ है।
Meet Lalwani ने बैंक के 13.75 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। यह राशि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के जरिए उपयोग की थी।
मीत को गया लीगल नोटिस
बैंक की ओर से कलेक्शन मैनेजर ने नोटिस दिया है। यह लीगल नोटिस कॉन्सेप्ट लॉ एसोसिएट्स की ओर से भेजकर उन पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है।
इसमें कहा गया है कि आपके द्वारा झूठा आश्वासन देकर क्रेडिट कार्ड के जरिए यह राशि ली गई थी। आपने राशि हड़पी है और यह बीएनएस की धारा 316 व 318 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए आप तत्काल यह राशि जमा करिए। यह नोटिस मीत लालवानी को 3 साकेत मनीष पुरी एक्सटेंशन लालवानी कंपाउंड भेजा गया है।
/sootr/media/post_attachments/04b0fe5a-e66.png)
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...
खबरें ये भी...
लापता दंपती: इंदौर सांसद शंकर लालवानी पहुंचे मेघालय, खाई के नजदीक मिला कपल का सामान
दिग्विजय सिंह की चुनाव याचिका पर सांसद नागर और निर्दलीय की याचिका पर इंदौर सांसद लालवानी को नोटिस
खर्चे के स्टेटमेंट से खुलासा, मौज में उड़ाई राशि
द सूत्र के पास मौजूद मीत लालवानी के नोटिस और बैंक स्टेटमेंट से खुलासा हो रहा है कि क्रेडिट कार्ड से यह राशि कई जगह खर्च की गई है। इसमें राशि सयाजी होटल, क्लब, पोकर व अन्य ऑनलाइन गेमिंग, ओटीटी जैसे नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार जैसे के भुगतान व अन्य जगह पर खर्च की गई है।
/sootr/media/post_attachments/2e9d0ce4-d65.png)
/sootr/media/post_attachments/14be6992-b00.png)
शॉर्ट में समझें Meet Lalwani से जुड़ी पूरी खबर
| |
खबरें ये भी...
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद लालवानी, विधायक मेंदोला, वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत
इंदौर में शराब के नशे में दो हत्या के आरोपी अजीत लालवानी को राज्य स्तरीय कमेटी में लिया
क्या बोल रहे हैं मीत
द सूत्र ने इसके लिए मीत ( Meet Lalwani Indore) को फोन किया लेकिन उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं बाद में बात करूंगा। वहीं उनकी मीडिया में यह भी सफाई सामने आई है कि एचडीएफसी से कोई लोन नहीं लिया है। यह बात गलत है।
अन्य बैंक से लोन है, जिसकी किश्त वह बराबर भर रहे हैं। वहीं कलेक्शन मैनेजर ने कहा कि इस संबंध में बैंक या मीत से ही आप बात कीजिए, मैं नहीं बता सकता हूं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)