MPPSC Exam 2023, 2024 के रिजल्ट और 2025 नोटिफिकेशन पर क्या है स्थिति

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की भर्ती परीक्षाओं के लिए लाखों युवा मप्र में तैयारी करते हैं। हाल में 27% OBC आरक्षण केस और 87-13 फार्मूले पर विवाद के कारण रिजल्ट में हो रही देरी के चलते अभ्यर्थियों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
psc 2025 result
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की भर्ती परीक्षाओं को लेकर लाखों युवा मप्र में तैयारी करते हैं। अभी हाल के समय में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण केस और विवादित 87-13 फार्मूले के सिवा सबसे ज्यादा जिज्ञासा है तो साल 2023 के मेन्स रिजल्ट को लेकर, फिर 2024 का रिजल्ट कब आएगा और राज्य सेवा परीक्षा 2025 को लेकर क्या स्थिति है। 'द सूत्र' को मिली जानकारी के अनुसार अभी हालत यह है। 

SC में 27 फीसदी OBC आरक्षण का केस अटका, नए साल से पहले सुनवाई मुश्किल

राज्य सेवा परीक्षा 2023 पर 

राज्य सेवा परीक्षा 2023 को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार भले ही एजी ने 14 नवंबर की सुनवाई में बोल दिया था कि रिजल्ट देने की प्रोसेस हो रही है। लेकिन इसे लेकर आयोग और एजी के बीच में कोई चर्चा ही नहीं हुई। इसके चलते आयोग ने इसमें कोई कदम नहीं उठाया। अब इस मामले में दो दिसंबर रिट अपील 1232 पर सुनवाई होना है। ऐसे में आयोग इस सुनवाई में मिलने वाले डायरेक्शन पर ही आगे बढ़ेगा, लेकिन मुश्किल यह है कि, हाईकोर्ट में सितंबर और नवंबर को हुई दो सुनवाई केवल यह पूछकर कि इसमें क्या कोई अर्जेंसी है आगे बढ़ा दिया था। हालांकि, इस बार 14 नवंबर को उम्मीदवारों की ओर से अधिवक्ता ने कहा भी था कि रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है, जिस पर एजी ने कह दिया कि हम प्रोसेस में हैं, लेकिन इस पर कुछ नहीं हुआ। इस पर अब जरूरी होगा कि उम्मीदवारों की ओर से मजबूती से यह बात रखी जाए कि एजी के आश्वासन पर भी कुछ नहीं हुआ और आयोग ने रिजल्ट जारी नहीं किया और अब बहुत अर्जेंसी है, इसलिए सुनवाई कर आयोग को सीधे आदेश दिया जाए, नहीं तो फिर मामला अटक जाएगा। हाईकोर्ट से आदेश जारी हुए तो रिजल्ट जारी होने में दो-तीन से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। इसकी मेन्स मार्च में हुई थी और अब आठ माह हो चुके हैं। 

MPPSC 2025 की राज्य सेवा परीक्षा | पदों की संख्या पर सस्पेंस से नोटिफिकेशन अटका

क्यों अटका है रिजल्ट

2023 की मेन्स विरोध के बीच में कम समय में आयोग ने करा ली थी। लेकिन इसके प्री के सवालों को लेकर आपत्ति लगी और दो सवाल हाईकोर्ट ने गलत माने, इसके आधार पर प्री राज्य वन सेवा का रिजल्ट रिवाइज करने का भी बोला, लेकिन वह नहीं हुआ और आयोग स्टे ले आया, रिट अपील यह आयोग की ही है। लेकिन मजे की बात यह है कि आयोग ने इसमें राज्य वन सेवा मेन्स का भी रिजल्ट निकाल दिया, ना उसका प्री का रिजल्ट रिवाइज किया हाईकोर्ट के आदेश पर और ना ही मेन्स का रिजल्ट रोका। लेकिन उलटे राज्य सेवा का रिजल्ट जरूर रोक दिया इसी आदेश का हवाला देकर। जबकि रिजल्ट जारी करने पर किसी तरह की रोक नहीं लगी है। 

MPPSC से कॉपियां देखने के लिए उम्मीदवार शुरू करेंगे RTI लगाओ अभियान

राज्य सेवा परीक्षा 2024 मेन्स 

राज्य सेवा परीक्षा मेन्स 2024 केवल 110 पदों के लिए हुई है। इसके रिजल्ट जारी करने में कोई रोक नहीं है। यह परीक्षा 26 अक्टूबर को ही खत्म हुई है। इसका रिजल्ट आने में करीब दो माह का समय और लगने की बात सामने आ रही है। आयोग इसे लेकर इसलिए भी जल्दी में नहीं है क्योंकि इसके लिए अभी उसके पास इंटरव्यू विंडो ही नहीं है। अभी 2022 के इंटरव्यू चल रहे हैं, फिर दिसंबर अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू पर विचार जारी है। इसके बाद 2023 की स्थिति साफ होने पर मार्च-अप्रैल में उसके संभावित शेड्यूल है। वहीं वरिष्ठता के इश्यू के चलते आयोग क्रम से ही एक-एक परीक्षा में आगे बढ़ेगा और इसी क्रम में अंतिम रिजल्ट जारी होंगे।

इंदौर के कौटिल्य एकेडमी ने की लाखों की ठगी, संचालक पर FIR

राज्य सेवा परीक्षा 2025 की स्थिति 

राज्य सेवा परीक्षा 2025 को लेकर आयोग ने एक अच्छा कदम जरूर उठाया है और पहले से ही 16 फरवरी इसकी प्री की तारीख घोषित कर दी है। लेकिन अब उम्मीदवारों को इंतजार इसके विज्ञापन जारी होने का है, जिससे फाइनली पदों को लेकर भी स्थिति साफ हो सके। 'द सूत्र' को मिली जानकारी के अनुसार कुछ विभागों के पदों की जानकारी मिल चुकी है, लेकिन आयोग अभी और पदों की जानकारी का इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह इंतजार वह 20 दिसंबर के करीब तक करेगा और इसके बाद विज्ञप्ति जारी कर देगा। वहीं साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर भी मिड दिसंबर के करीब जारी किए जाने की बात कही जा रही है। 

2025 में पदों को लेकर सबकी नजरें

हाल के समय में 2024 में जिस तरह केवल 110 पद आए और इसके पहले 2023 के लिए 229 पद थे, साल 2022 में ही सबसे ज्यादा 457 पद है, वहीं 2021 में केवल 229 पद और 2020 में मात्र 260 पद थे। इसके चलते उम्मीदवारों की संख्या भी पौने चार लाख से गिरकर 1.89 लाख पर पहुंच गई थी। जिस तरह सीएन ने एक लाख पदों पर भर्ती की बात कही है और सीएस ने विभागों को रिक्त पदों की जानकारी जुटाने के लिए आदेश किया है, ऐसे में इस बार पहले से बेहतर पद संख्या आने की उम्मीद है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MPPSC Mains 2023 Result मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज mppsc 2024 mains result मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MP News MPPSC 87-13 percent formula