इंदौर में बनेंगे मल्टी परपज स्टेडियम और स्टार्टअप पार्क, IDA बोर्ड बैठक में फैसला

संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आईडीए की बोर्ड बैठक में जो निर्णय लिए गए है, उसमें मुख्य रूप से देवी अहिल्या बाई होल्कर का जन्मोत्सव मनाया जाता है। उस समिति को पांच लाख रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को हुई। इसमें शहरहित में कई निर्णय लिए गए। बताया गया कि सुपर कॉरिडोर पर बनेगा मल्टी परपज स्टेडियम तैयार किया जाएगा। साथ ही पीपीपी मॉडल पर स्टार्टअप पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। स्टेडियम में होने वाली एक्टिविटी के लिए निजी इन्वेस्टर्स से प्रस्ताव मंगाए जा रहे है। प्रस्ताव मिलने के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।

देवी अहिल्या जन्मोत्सव समित को 5 लाख मिलेंगे

संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आईडीए की बोर्ड बैठक में जो निर्णय लिए गए है, उसमें मुख्य रूप से देवी अहिल्या बाई होल्कर का जन्मोत्सव मनाया जाता है। उस समिति को पांच लाख रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। शासन के द्वारा जो पीपीपी प्रोजेक्ट्स की अनुमति प्राप्त हुई है। एक आईटी पार्क को लेकर और दूसरा कन्वेंशन सेंटर को लेकर। इसके टेंडर निकालने को लेकर निर्णय लिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें...बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह का विवादित बयान: भाजपाई-कांग्रेसी करते हैं जादू-टोना और तंत्र क्रिया

बैठक में ये अफसर रहे मौजूद

इंदौर विकास प्राधिकरण की संचालक मंडल की बैठक बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, निर्माण विभाग के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें...अमेरिका का बदला रुख: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगा प्रतिबंध हटाया

आईएसबीटी का टेंडर दोबारा होगा

संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया आगामी 16 मई को मध्यप्रदेश शासन द्वारा इंदौर में जो कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है, खासकर अर्बन डेवलपमेंट को लेकर। उसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। आईएसबीटी कुमेड़ी का जो टेंडर हमने पहले किया था। पर्याप्त प्रस्ताव नहीं आने से उनकी शर्तों में बदलाव करने का अनुमोदन किया है। ताकि वहां के लिए एजेंसी मिल जाए और हम उसका काम शुरू कर सके। संभागायुक्त ने बताया कि आईएसबीटी का टेंडर इस हफ्ते जारी किया जाएगा। जैसे ही एजेंसी आएगी काम शुरू कर दिया जाएगा।

The Sootr
आईडीए बोर्ड बैठक

यह खबर भी पढ़ें...सरकार के उच्च अधिकारी करें विमान कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात, कोर्ट ने सरकार को सराहा

 

बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रमुख फैसले इस प्रकार हैं:

  1. सुपर कॉरिडोर पर बनेगा मल्टी परपज स्टेडियम
    सुपर कॉरिडोर पर स्थित भूमि पर मल्टी परपज स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसके लिए Expression of Interest (EOI) जारी कर पीपीपी मॉडल पर कार्य करने की अनुमति शासन से प्राप्त की जाएगी।

  2. आवासीय योजनाओं के रख-रखाव हेतु प्रस्ताव स्वीकृत
    योजना क्रमांक 139 व 169-ख में निर्मित आयएसबीटी के संचालन व रखरखाव के लिए संशोधित प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

  3. योजना 134 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चयन प्रक्रिया में सरलता
    योजना क्रमांक 134 में भूखंड 80-11 के लिए वरिष्ठ नागरिकों के चयन व स्वीकृति की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने हेतु अधिकतम निविदाओं का प्रस्ताव पास किया गया।

  4. स्टार्टअप पार्क का निर्माण
    योजना क्रमांक 151 व 169-बी पर स्थित स्टार्टअप पार्क के लिए पीपीपी मॉडल के तहत EOI जारी करने की स्वीकृति दी गई।

  5. कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की मंजूरी
    योजना क्रमांक 172 पर बनने वाले कन्वेंशन सेंटर के लिए भी पीपीपी मॉडल के अंतर्गत EOI जारी करने का निर्णय लिया गया।

  6. अहिल्यादेवी होलकर जयंती आयोजन के लिए सहायता
    पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम के लिए देवी अहिल्या जन्मोत्सव समिति को 5 लाख की सहायता स्वीकृत की गई।

  7. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में नया कदम
    टीपीएस–08 में स्थित भूखंड एफपी–422 पर 1.613 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आवास समूह के निर्माण हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। 

यह खबर भी पढ़ें...विजय शाह से जज ने पूछा- किसी का उपहास इसलिए क्योंकि वह मुस्लिम है, पढ़ें कोर्ट का पूरा आदेश

वरिष्ठ नागरिकों के लिए पारदर्शी योजनाएं

बैठक में लिए गए फैसले इंदौर के समग्र विकास को गति देने वाले हैं। मल्टी परपज स्टेडियम, स्टार्टअप पार्क, कन्वेंशन सेंटर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पारदर्शी योजनाएं शहर को नई दिशा देंगे। साथ ही, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों को भी बढ़ावा दिया गया है।

इंदौर आईडीए कलेक्टर बैठक बोर्ड