/sootr/media/media_files/2025/07/19/indore-mumbai-tejas-special-train-approval-2025-07-19-22-33-53.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. इंदौर और मुंबई के बीच अब तेजस स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। यह मुसाफिरों को दोनों शहरों के बीच सुपरफास्ट और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी। अब इंदौरवासी आसानी से मुंबई जा सकेंगे और वही मुंबईवाले भी इंदौर आकर अपना काम निपटा सकेंगे।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इसे इंदौर के लिए बहुत बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे बड़े और व्यापारिक शहर से इंदौर का सीधा जुड़ाव इंदौर के विकास को एक नई दिशा देगा। इससे न केवल बिजनेस में बढ़ोतरी होगी, बल्कि रोजगार, शिक्षा और मेडिकल क्षेत्र में भी नए मौके मिलेंगे।
इसके साथ ही सांसद लालवानी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से इंदौर को ये नया कनेक्शन मिल रहा है। अब इंदौरवासी सिर्फ दिल्ली तक नहीं, बल्कि मुंबई तक भी तेजस स्पेशल ट्रेन से आसानी से यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन अब इंदौर और मुंबई के बीच एक नई शुरुआत करेगी, जो दोनों शहरों के बीच संपर्क और विकास को बढ़ावा देगी।
ये भी पढ़ें... MP News: इंदौर सफाई में नंबर 1 बना तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले- एक कड़वी सच्चाई बताता हूं
इंदौर-मुंबई के बीच तेजस स्पेशल ट्रेन से जुड़ी जरूरी जानकारियां
|
23 जुलाई से चलेगी इंदौर-मुंबई तेजस ट्रेन
इंदौर-मुंबई तेजस ट्रेन की 23 जुलाई से चालू होगी और यह 29 अगस्त 2025 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09085 (मुंबई सेंट्रल-इंदौर) सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 बजे मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। दूसरी ओर, ट्रेन संख्या 09086 (इंदौर-मुंबई सेंट्रल) मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 5:00 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें... राजस्थान से दिल्ली की 27 ट्रेन कैंसिल, 22 का बदला रूट, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा यह असर
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन शामिल हैं। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
कब से शुरू होगी इंदौर-मुंबई तेजस ट्रेन में बुकिंग
ट्रेन संख्या 09085 और 09086 की बुकिंग 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी। बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और पीआरएस काउंटरों पर की जा सकती है।
तेजस स्पेशल ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं👉 ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी। 👉 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में बिजली की खपत होगी कम 👉 ट्रेन की हर सीट के बैक साइड पर लगी है एक एलसीडी 👉 ट्रेन में मिलेगी मुफ्त वाईफाई 👉 यात्रियों को 25 लाख रुपए का मुफ्त रेल यात्रा बीमा 👉 हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोईस और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी |
2017 में चली थी भारत की पहली तेज ट्रेन
भारत की पहली तेजस ट्रेन 24 मई 2017 को मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोवा के करमाली के बीच शुरू की गई थी। यह एक सेमी-हाई स्पीड, पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है, जिसे भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी, आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) द्वारा चलाया जाता है।
ये भी पढ़ें... काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩