काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

दक्षिण मध्य रेलवे काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच 19 जुलाई 2025 से नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करेगा। ट्रेन 17605 और 17606 काचीगुडा-भगत की कोठी के बीच चलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य कोच होंगे। यात्रा का समय लगभग 20 घंटे होगा।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
new-train-runs-in-mp

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है और यात्रा का समय लगभग 20 घंटे होगा।

ट्रेन संख्या 17605 काचीगुडा से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और भगत की कोठी रात 8 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 17606 भगत की कोठी से रात 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और काचीगुडा अपराह्न 3:40 बजे पहुंचेगी।

19 जुलाई से चलेगी विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 07615 काचीगुडा-भगत की कोठी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में 19 जुलाई 2025 को चलेगी। यह ट्रेन शाम 5:30 बजे काचीगुडा से प्रस्थान कर इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर होते हुए तीसरे दिन सुबह भगत की कोठी पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

नियमित सेवा की शुरुआत

20 जुलाई 2025 से ट्रेन संख्या 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन काचीगुडा से रात 11:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर होते हुए भगत की कोठी पहुंचेगी। दूसरी ओर, ट्रेन संख्या 17606 भगत की कोठी से 22 जुलाई 2025 से प्रस्थान करेगी और काचीगुडा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन...

निजामाबाद, नांदेड़, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जौरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ और पाली मारवाड़।

ये खबर भी पढ़ें...

सीआईटीएस की अनिवार्यता पर विधानसभा में उठेगा सवाल

गाड़ी संख्या 17605 की समय सारणी...

20 जुलाई 2025 से यह ट्रेन काचीगुडा से प्रतिदिन रात 23:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन इटारसी (20:55), नर्मदापुरम (21:22), रानी कमलापति (00:25), संत हिरदाराम नगर (01:15), सीहोर (01:41) होते हुए, भगत की कोठी रात 20:00 बजे पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

एवीएफओ भर्ती में डिप्लोमा होल्डर्स को दूर कर रहा पशुपालन विभाग

गाड़ी संख्या 17606 की समय सारणी...

22 जुलाई 2025 से यह ट्रेन भगत की कोठी से प्रतिदिन रात 22:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर (16:30), रानी कमलापति (17:10), नर्मदापुरम (19:08), इटारसी (19:40) होते हुए, काचीगुडा दोपहर 15:40 बजे पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

ग्लोबल स्किल्स पार्क की मेस पर मेहरबान प्रबंधन

ऐसे रहेगी कोच व्यवस्था

इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 जनरेटर कार होंगे।

काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन | नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ | मध्यप्रदेश | MP

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश MP दक्षिण मध्य रेलवे रानी कमलापति नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन