INDORE. स्वच्छता के लिए सर्वे टीम जल्द इंदौर आने जा रही है। इसी को लेकर निगम की सख्ती लगातार बढ़ रही है, और गंदगी करने वालों को सबक सिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब प्रसिद्ध डी मार्ट पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा और इसे सील भी किया गया। साथ ही इंदौर में निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा किए गए निर्देशों के तहत शहर में सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
डी मार्ट पर 25 हजार जुर्माना
इंदौर नगर निगम को शिकायतें मिल रही थीं। कि रेती मंडी स्थित डी मार्ट अपना कचरा, गंदगी पास में खाली प्लॉट पर फेंक रहा है। शिकायत की जांच के लिए निगम की टीम मौके पर पहुंची और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद टीम ने तत्काल मौके पर जाकर डी मार्ट में मौजूद ग्राहकों को बाहर किया और फिर सील कर दिया। नगर निगम ने गंदगी करने को लेकर डी मार्ट पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। डी मार्ट प्रबंधन ने जुर्माना राशि जमा कराई। जुर्माना राशि होने के बाद ही फिर डी मार्ट का गेट खोला गया। साथ ही, डी मार्ट प्रबंधन को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसा न हो।
इंदौर में एलआईजी से नवलखा तक रोड की चौड़ाई होगी डबल, एलिवेटेड ब्रिज की भी मांग
संकेतक नहीं लगाने 1 लाख का चालान
वहीं निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर में निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण व रेस्टोरेशन कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा संसाधन एवं बेरिंगेटस के साथ ही संकेतक अनिवार्य रूप से निर्माणकर्ता एजेंसी को लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। जोन क्रमांक 15 झोनल अधिकारी सुनिल सिंह जादौन ने बताया अन्नपूर्णा रोड पर सीवर लाइन के पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था, निर्माण स्थल पर सड़क किनारे मटेरियल पड़ा होने के साथ ही सुरक्षा के बोर्ड नहीं होने पर निर्माणकर्ता फर्म जेएम रामानी के खिलाफ 1 लाख रूपए की चालानी कार्रवाई की गई।
उज्जैन-इंदौर फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू, 29 गांवों का होगा असर
पावर जनरेशन कंपनी पर चालानी कार्रवाई
इस तरह मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा देवास नाका से निपानियां चौराहे और देवास नाका से मांगलियां डिपो तक केबल लाइन डालने के कार्य किया जा रहा है। सड़क किनारे खुदाई कर मुख्य मार्ग और खाली मैदान पर मटेरियल डाले जाने से यातायात बाधित हो रहा था। जिसको लेकर पावर जनरेशन कंपनी पर भी 1 लाख की चालानी कार्रवाई की गई है।
इंदौर नगर निगम का यह कदम सुनिश्चित करता है कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का उल्लंघन न हो और शहर में यातायात और जनमानस की सुरक्षा बनी रहे। निगम द्वारा जारी इस सख्त कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि भविष्य में सुरक्षा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जीतू पर FIR में वाइस सैंपल की नौटंकी, पार्षद कालरा, वर्मा पर केस में तो नहीं किया
इंदौर में राहुल, खड़गे, सीएम, वीडी, दिग्गी, नाथ, पटवारी, रेड्डी, आर्य इसलिए चर्चा में आए