इंदौर के MYH में नवजातों की मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के साथ एमवाय पहुंचे। उन्होंने बच्चों के आईसीयू और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया तथा अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh352
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर केएमवाय अस्पताल में बच्चों को चूहों के काटने और दो नवजातों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार शाम अस्पताल का दौरा किया और घटना पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के डीन और अस्पताल अधीक्षक को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।

बेहद गंभीर और शर्मनाक

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के साथ एमवाय पहुंचे। उन्होंने बच्चों के आईसीयू और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया तथा अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा, “यह बेहद गंभीर और शर्मनाक घटना है। सरकार ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ दो नर्सिंग इंचार्ज को हटाकर मामला दबाने की कोशिश की है। असली जिम्मेदार डीन और अधीक्षक हैं, जिन्हें हटाया जाना चाहिए।”

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं। वे गुरुवार को इंदौर में मौजूद थे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए, लेकिन एमवाय अस्पताल जाकर स्थिति देखने की फुर्सत नहीं मिली। यह उनकी संवेदनहीनता को दिखाता है।”

ये भी पढ़ें... इंदौर के MYH में नवजातों की उंगलियां और कंधे पर भी मिले चूहों के काटने के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल

पटवारी ने कहा कि जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ। दूसरे बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने अधीक्षक से इस पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।

चूहा कांड पर यह बोले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

एमवाय में दो नवजातों की चूहे कुतरने से हुई मौत पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब यहां मोहंती कलेक्टर थे, तब हम लोगों ने यहां कायाकल्प अभियान चलाया और 12 हजार चूहे मारे गए। यह चौंकाने वाली बात है कि यह दुर्घटना हुई और अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मंत्री बोले, राहुल गांधी हलके बयान नहीं दें

इंदौर के एमवायएच में चूहों के कुतरने के बाद हुई दो बच्चों की मौत को प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शुक्रवार को भोपाल में मंत्री राव उदय प्रतापसिंह ने इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को आड़े हाथ लिया। कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में राहुल गांधी जैसे नेता को जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए। ऐसे संवेदनशील मामलों में हलके बयान देकर राहुल गांधी खुद को हलका करते हैं प्रजातांत्रिक ढांचे में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को भी कमजोर करने का काम करते हैं। बच्चों की मौत किस कारण से और कैसे हुई इसके लिए सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- 'इस मामले में जो भी कार्रवाई होना है, वो हो रही है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर या हर मुद्दे पर राजनीति नहीं होना चाहिए, यह उचित नहीं।'

ये भी पढ़ें... इंदौर के MYH में नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने पर MGM डीन के बाद HOD का शर्मनाक बयान

PCC चीफ की हंसी-ठिठोली के सवाल पर बोले, आपका धन्यवाद

एमवाय में चूहों के काटने के बाद दो मासूमों की मौत को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करने पहुंचे जीतू पटवारी खुद इसे लेकर गंभीर नहीं आए। वे यहां कांग्रेस नेताओं से हंसी-ठिठोली करते नजर आए। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप मुख्यमंत्री को प्रोटेक्ट कर रहे हैं और धन्यवाद कहकर चले गए। 

कांग्रेस नेताओं का दौरा

इस दौरे में इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल और कांग्रेस प्रवक्ता राजेश चौकसे भी शामिल रहे। सभी ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और चूहों की समस्या पर चिंता जताई तथा सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें... इंदौर के MYH में लापरवाही से हुई बच्चों की मौत पर मानव अधिकार आयोग का संज्ञान और डीन की बेशर्म हंसी

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश इंदौर एमवाय अस्पताल जीतू पटवारी मंत्री डीन