/sootr/media/media_files/2025/02/18/uRrLmaK1KAbN0VNsjpek.jpg)
विश्वनाथ सिंह @ INDORE
कारों पर तेज हूटर बजाते हुए, बिना रुके, रौब जमाते हुए तेज रफ्तार से कार चलाना शुक्ला परिवार (संजय शुक्ला, गोलू शुक्ला) के परिवार का शौक है। इनका भौकाल पुलिस देख चुकी है। 'द सूत्र' इसे लेकर पहले ही खुलासा कर चुका है। अब ऐसी ही बाणेश्वरी लिखी एक काली स्कॉर्पियो ने बेदर्दी से वृद्धा को कुचलकर जान ले ली।
विधायक के भतीजे के साथ रहता है आरोपी
विधायक गोलू शुक्ला और पूर्व विधायक संजय शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला के करीबी मित्र राधाकिशन प्रजापति के नाम पर यह कार है। कार का नंबर वीवीआईपी एमपी 09 डीक्यू 9999 है। कार चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए वृद्धा कौशल्या बाई (उम्र 85 साल) को चपेट में ले लिया। हालत यह थी कि चालक ने कोई परवाह नहीं की और उन्हें दूर तक घसीटता ले गया। बाद में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। चालक ने इतना रौब दिखाया कि न तो कार रोकी और न ही पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई। चालक पर बीएनएस की धारा 106(1) के तहत केस दर्ज किया गया है।
खबर यह भी...
इंदौर में 30 करोड़ की चांदी, 33 साल, अलंकार ज्वेलर्स और पाकिस्तान का कनेक्शन
बाणेश्वरी लिखी हुई कारों पर लगे होते हैं हूटर
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शनिवार को आईपीएस एसीपी करणदीप सिंह ने एक एसयूवी को रोका, जिस पर हूटर लगा था। कार पर बाणेश्वरी लिखा था। कार मोनू खत्री नाम का व्यक्ति चला रहा था। कार रोके जाने के बाद उसने रौब दिखाते हुए फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया और सख्ती दिखाते हुए हूटर हटाने के लिए कहा। इसके बाद हूटर हटवाया गया।
खबर यह भी...
विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने तेज स्पीड में BRTS के अंदर निकाला कारों का काफिला, बत्ती, विधायक लिखी गाड़ी से मचाते हैं भौकाल
बैरिकेड्स देखकर हूटर बजा दिया
तेजाजी नगर प्वाइंट पर पुलिस की चेकिंग में बैरिकेड्स लगे थे। एसयूवी एंडेवर कार नंबर MP09CT2500 ने पुलिस बैरिकेड्स देखकर हूटर बजाना शुरू कर दिया और कार निकालने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उसे रोक लिया। कार पर हूटर लगे होने का कारण वह नहीं बता सका। कार की नंबर प्लेट के ऊपर एक लाल रंग की कवर नेम प्लेट थी।
खबर यह भी...इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला ने मुस्लिम कॉलोनी के नाम हिंदू रखने की उठाई मांग
यह है बाणेश्वरी ब्रांड
बाणेश्वरी, इंदौर विधानसभा क्षेत्र एक के शुक्ला परिवार की गाड़ियों पर लिखा होता है, चाहे वह पूर्व विधायक संजय शुक्ला हो, विधायक गोलू शुक्ला हो या अन्य। जनसंघ के समय में पंडित विष्णु शुक्ला और उनके परिवार ने इस ब्रांड की स्थापना की थी। यह बाण माता या बाणेश्वरी माता के भक्त हैं, इसलिए यह नाम अपनी कारों पर लिखते हैं। इनके सभी वाहनों पर, चाहे वे स्वयं चलाएं या कोई और, 'बाणेश्वरी' लिखा होता है। यह एक तरह से दादागिरी का टैग बन गया है, जिसे लिखकर खूब भौकाल मचाया जाता है और कोई रोकने वाला नहीं होता। इंदौर-उज्जैन के बीच बाणेश्वरी लिखी बसें ही चलती हैं और इनका टोल से लेकर सवारी बैठाने तक में रौब चलता है, और ये कोई नियम नहीं मानते। अब तो इस परिवार के करीबी लोग भी अपने वाहनों पर 'बाणेश्वरी' लिखवाने लगे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक