इंदौर में ट्रैफिक सुधार के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की मुहिम जारी है। पार्किंग सिस्टम ठीक करने के साथ ही फ्लाईओवर ब्रिज पर काम जारी है। उधर अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों के लिए नए सिस्टम को लागू करने पर उनका जोर है, यह रियल टाइम बेस्ड होगा।
इस तरह वाहन चालकों पर कार्रवाई
कलेक्टर सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि ई-चालान सिस्टम असरकारी नहीं है, इससे वाहन चालक सिग्नल तोड़कर निकलते हैं और वह बहुत ज्यादा परवाह नहीं करते हैं। इसके लिए कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस से इस तरह का रियल सिस्टम लागू करने के लिए कहा है जिसमें एक चौराहे पर सिग्नल तोड़ने वाले को अगले चौराहे पर ही रोक लिया जाए और उस पर जुर्माना की कार्रवाई हो। यह रियल टाइम एक्शन सिस्टम लागू होने पर ही वाहन चालक सिग्नल तोड़ने से डरेगा। कलेक्टर ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस अब कुछ चौराहों पर इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू करें।
अभी सिग्नल को लेकर भी समन्वय नहीं
बैठक में यह भी सामने आया कि अभी ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग को लेकर भी अलग-अलग एजेंसी देख रही है। इस पर फैसला हुआ कि एक एजेंसी सभी सिग्नल की टाइमिंग का साइंटिफिक तरीके से एनालिसिस करे और फिर टाइमिंग इस तरह से रखे के अगला चौराहा भी वाहन चालक को ग्रीन मिले।
पार्किंग पर सबसे ज्यादा जोर
पार्किंग की आ रही समस्या को लेकर पहला बड़ा फैसला तो यह हुआ कि बीआरटीएस पर बने साइकिल ट्रैक जिसका अब कोई उपयोग नहीं हो रहा है उसे खत्म किया जाए और इस चौड़ाई को मुख्य मार्ग में मिला दिया जाए। इसके साथ ही व्यस्त मार्ग पर मल्टी पार्किंग बनाई जाए। मल्टी के बाहर जो रोप लगाकर पार्किंग रोक देते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। पार्किंग के लिए नए क्षेत्र चिन्हित किए जाएं और यह सुविधा बढ़ाई जाए। बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए।
thesootr links