इंदौर में हादसे के बाद जागे अधिकारी, मैदान में पहुंचे तो हर जगह मिला अवैध पटाखों का भंडारण और फैक्ट्री

इंदौर जिला प्रशासन ने सांवेर में अवैध पटाखा गोदाम में आग के बाद छापेमारी की। जांच में अवैध पटाखों का भंडारण मिला। कई गोदाम सील किए गए। हातोद में 100 किलो बारूद जब्त किया गया। अवैध गोदाम को ध्वस्त किया गया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
illegal-fireworks-storage
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. इंदौर जिला प्रशासन के अधिकारी सांवेर में पटाखों के अवैध गोदाम में लगी आग के बाद जागे। लंबे समय बाद मैदान में पहुंचे। मैदान में अधिकारियों ने जब जांच की तो लगभग हर तहसील में पटाखों का अवैध भंडारण पाया गया। इस पर कई जगह गोदामों को सील किया गया। साथ ही बारूद, पटाखे जब्त हुए। हातोद, सांवेर, बिचौलीहप्सी, राऊ और देपालपुर सहित अन्य स्थानों पर व्यापक छापामार कार्रवाई की गई। 

हातोद में गौशाला की आड़ में पटाखा निर्माण

 हातोद में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित लगभग 100 किलो बारूद जब्त किया गया। यहां अवैध रूप से फटाखों का निर्माण किया जा रहा था। हातोद में अवैध रूप से बना हुआ गोदाम भी ध्वस्त कर दिया गया। एडीएम रोशन राय इस गोदाम पर पहुंचे। कलेक्टर शिवम वर्मा ने आरोपी राहुल अग्रवाल के विरुद्ध एफआईआर के आदेश दिए हैं।  

एसडीएम  विनोद राठौर ने बताया कि आरोपी ने फार्म हाउस पर गाय का शेड बनाकर 08 गाय भी पाली थी। ताकि पटाखे के अवैध कारोबार का शक नहीं हो। फार्म हाउस को राहुल पिता रमेश अग्रवाल 41/1 विद्या पैलेस कॉलोनी इंदौर द्वारा 26 मार्च 2025 से कृषि भूमि किराए पर लेने का अनुबंध किया था। यहां सुतली बम बनाने का कार्य किया जा रहा था। सुतली बम और सुतली बम पटाखा निर्माण की सामग्री बड़ी मात्रा में जब्त की गई । 10 हजार वर्गफीट में बने शेड को तोड़ा गया। 

सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते  GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार

सांवेर में तोड़ा गया अवैध गोदाम

SDM सांवेर घनश्याम धनगर ने बताया कि मंगलवार को तहसील सांवेर के ग्राम पंचडेहरिया में आग लगी थी। जांच में सामने आया कि शासकीय भूमि, सर्वे नंबर 33 पर राहुल अग्रवाल ने 10 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अस्थायी शेड बनवाया था। इसमें पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा था। राहुल अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल के बेटे, छोटा बांगड़दा, इंदौर के निवासी हैं। इसे तोड़ा गया। 

आंदोलन नहीं, सियासी ड्रामा- जीतू पटवारी पर भाजपा का हमला, आशीष अग्रवाल ने कहा, यह सोची-समझी नौटंकी

बिचौली हप्सी में भी सील हुआ गोदाम

बिचौली हप्सी के ग्राम राजधरा में सना फायर वर्क्स फटाखा इकाई पर कार्रवाई कर सील किया गया। एसडीएम अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का  उल्लंघन किया जा रहा था। विशेष रूप से सुतली बम को असुरक्षित स्थान पर खुले में सुखाया जा रहा था।

Top News : खबरें आपके काम की

राऊ क्षेत्र में दो संस्थान पर कार्रवाई

राऊ क्षेत्र के एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि अवैध पटाखों के विक्रय पर चांद सितारा पटाखा हाउस के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया। एक अन्य निरीक्षण में ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन यूनिट में आवश्यक अनुमति और मापदंडों का पालन नहीं किया गया। इसे भी सील कर दिया गया।

मौसम पूर्वानुमान (18 दिसंबर): मध्यप्रदेश में छाएगा कोहरा, दक्षिण-पूर्वी भारत में बारिश की संभावना

देपालपुर में पटाखा फैक्ट्री सील

देपालपुर के ग्राम जलोदिया पार में सर्वे नंबर 162/2 और 163/2 पर आदित्य राज की भूमि पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने की सूचना मिली। इस पर जांच की गई। एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी की जांच में पाया गया कि बिना वैध अनुमति और लाइसेंस के पटाखा निर्माण हो रहा था। इसे सील कर दिया गया।

मध्यप्रदेश इंदौर जिला प्रशासन इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा पटाखा फैक्ट्री पटाखों का अवैध भंडारण
Advertisment