INDORE. धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन का वह वर्चुअली लोकापर्ण करेंगे। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़ेंगे। सांसद शंकर लालवानी द्वारा लगातार इसकी मांग उठाई जा रही थी।
मध्यप्रदेश में मां लक्ष्मी के चमत्कारी मंदिर, जरूर जाएं, होगी धन वर्षा
नया अस्पताल 300 बेड का
नया अस्पताल 12 एकड़ में बना है। वर्तमान में 300 बेड की सुविधा है जिसे आने वाले समय में 500 तक किया जाएगा। ईएसआईसी ने सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल बबनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इसका लोकार्पण करेंगे। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीगण कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल एवं तुलसी सिलावट भी इंदौर में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
भारत में मनाई जाती है परंपरागत दिवाली, इस राज्य में होती है यमराज पूजा
300 करोड़ की लागत आई है
300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की लागत 330 करोड़ रुपए आई है। इस अस्पताल की क्षमता को बढाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है। साथ ही, मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है। सोमवार को सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित थे।
धनतेरस पर किसानों के खातों आएगी सम्मान निधि , PM मोदी करेंगे ट्रांसफर
सांसद ने उठाई थी मांग
सांसद लालवानी ने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल के विस्तारीकरण और मेडिकल कॉलेज की मांग की थी। इसके बाद पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्र की बात रखते हुए कर्मचारियों के लिए एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता जताई थी। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री मनसुख मांडविया का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुलने से कर्मचारियों को सुविधा होगी और उनका सुलभ इलाज हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश में 75,000 नई मेडिकल सीटों की उपलब्धता की बात कही थी और इसी कड़ी में इंदौर समेत 10 और शहरों में ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं।
MPPSC 2025 प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को होगी | आयोग ने दी जानकारी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक