दिवाली को हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। हर साल की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हम धन की देवी माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा करते हैं। माता लक्ष्मी के दर्शन मात्र से ही धन संबंधी सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मध्यप्रदेश में माता लक्ष्मी के कुछ ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं जहां सच्चे मन से मांगने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। दिवाली के शुभ अवसर पर कमल वासिनी मां के इन प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर दर्शन जरूर करें।
कार्तिक मास में बन रहे शुभ योग, समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
करुणाधाम मंदिर, भोपाल
राजधानी भोपाल का अनोखा करुणाधाम महालक्ष्मी मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर है जो श्री यंत्र पर आधारित है। षटकोण के आकार में बने महालक्ष्मी मंदिर को सात चक्रों में विभक्त किया गया है। इस मंदिर में 5 दिनों के दीपोत्सव के दौरान विश्व की शांति के लिए आकाशदीप छोड़े जाते हैं। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के शृंगार और उनकी सेवा के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
माता लक्ष्मी के पांच बड़े मंदिर, इनके दर्शन से होती है मनोकामना पूरी
बिरला मंदिर, भोपाल
बिरला मंदिर के नाम से प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर अरेरा पहाड़ी पर स्थित है। यहां लक्ष्मी मां और विष्णु जी की अनुपम प्रतिमा स्थापित है। दिवाली के समय श्री लक्ष्मीनारायण के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर के पीछे की तरफ से खुबसुरत झील और पुराने भोपाल शहर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है।
दिवाली की रात तंत्र साधना करने से मिलती हैं अद्भुत शक्तियां!
उज्जैन का गज लक्ष्मी मंदिर
माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू माना जाता है। देश के कई मंदिरों में लक्ष्मी जी कमल के आसन पर या उल्लू पर विराजमान हैं, लेकिन उज्जैन के इस अनोखे मंदिर में माता लक्ष्मी हाथी पर सवार हैं। माता के इस स्वरूप को गज लक्ष्मी कहा जाता है। गज लक्ष्मी मां का यह मंदिर दो हजार साल पुराना है।
महालक्ष्मी मंदिर, रतलाम
रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धालु धन-जेवरात लेकर माता को चढ़ाने आते हैं। दीवाली के 5 दिवसीय उत्सव में यहां नोटों और जेवरों से माता के दरबार का शृंगार किया जाता है। मान्यता है कि यहां शृंगार के लिए चढ़ाए धन-जेवर घर पर रखने से मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है।
कार्तिक मास में करें राधा रानी की आरती, ये उपाय बदल देंगे किस्मत
पचमठा मंदिर, जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में माता लक्ष्मी का एक अनूठा मंदिर है। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां माता लक्ष्मी की मूर्ती पूरे दिन में तीन बार रंग बदलती है। माना जाता है कि यहां धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से श्रद्धालुओं पर धन की वर्षा होती है।
महालक्ष्मी माता मंदिर, इंदौर
इंदौर के महालक्ष्मी माता मंदिर में वैसे तो रोज ही भक्तों का आना लगा रहता है, लेकिन खास तौर पर दिवाली के समय यहां भारी संख्या में भक्त माता लक्ष्मी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक