/sootr/media/media_files/2025/08/01/indore-petrol-pump-helmet-issue-golu-shukla-mla-2025-08-01-20-58-05.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. इंदौर विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला हाल के समय में अपने सुपुत्र रूद्राक्ष गोलू शुक्ला के कारण सुर्खियों में रहे हैं। बीजेपी उन्हें भोपाल दफ्तर में बुलाकर फटकार भी लगा चुकी है। लेकिन उनका और परिवार का रौब जारी है। हालत यह रही कि उनके मरीमाता पेट्रोल पंप पर कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश को भी ताक पर रख दिया गया।
बिना हेलमेट दिया पेट्रोल
मरीमाता चौराहे पर उनके परिवार का शुक्ला ब्रदर्स के नाम से पेट्रोल पंप है। यहां पर कलेक्टर के प्रतिबंधात्कम आदेश को ताक पर रखते हुए बिना हेलमेट पहने आए दो पहिया वाहन चालकों को जमकर पेट्रोल बेचा गया। इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई। अधिकारी वहां पहुंचे भी लेकिन फटकार कहो या समझाइश, स्टाफ को यह बोलक लौट गए कि फिर ऐसा मत करना नहीं तो पंप सील कर देंगे। मजे की बात है कि इसी पंप के पास दो अन्य पंप भी है जहां नियम का पूरी तरह से पालन हो रहा था।
ये भी पढ़ें... MP News: इंदौर में अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रतिबंधात्मक धारा में कलेक्टर के आदेश
उधर ऐसा करने पर दूसरे पंप को सील किया
जहां विधायक के परिवार को प्रशासन ने जमकर राहत दी और केवल हिदायत देकर वहां से चलते बने वहीं यह बात अलग है कि वहीं अरंडिया में ऐसा ही करने वाले पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। एसडीएम कनाडिया ओमनारायण बड़कुल की टीम ने ग्राम अरंडिया बायपास स्थित एस.आर. कुमावत फ्यूल्स (बीपीसीएल पेट्रोल पंप) पर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप प्रोप्राइटर अभिषेक कुमावत द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा था। इसके साथ ही पंप परिसर में हेलमेट अनिवार्यता से संबंधित कोई सूचना-पट्ट (गाइडलाइन बोर्ड) भी प्रदर्शित नहीं किया गया था, जो कि जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
एसडीएम बड़कुल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एस.एस. गामड़, राजस्व निरीक्षक विशाल शर्मा तथा पटवारी पुष्पेंद्र जादौन की उपस्थिति में पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। उधर मरीमाता पर शुक्ला ब्रदर्स के पंप को राहत दी गई। यानी इस मामले में भी विधायक के परिवार का रौब जमकर बोला।
ये भी पढ़ें... इंदौर में राऊ के पेट्रोल पंप पर डीजल टैंक में मिला 22 लीटर पानी, हर लीटर पर 20 एमएल कम दे रहे थे डीजल
सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भी आदेश जारी
पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक लगाने के प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद कलेक्टर ने एक अगस्त को नया आदेश जारी किया। इसके तहत जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि हेलमेट लगाने के संबंध में जारी निर्देशों और प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी इसका पालन अनिवार्य रूप से करें। कार्यालय में दो पहिया वाहनों से आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी हेलमेट पहन कर ही आएंगे।
कर्मचारी संगठनों ने किया समर्थन
कलेक्टर के हेलमेट पहनने संबंधी जारी निर्देशों का विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने समर्थन किया है। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी हरीश बोयत के नेतृत्व में रमेश यादव, दिनेश परमार, प्रशांत शास्त्री, रंजना दीक्षित और बड़ी संख्या में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिलकर मुहिम का समर्थन किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आप लोग सभी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें और समाज में जनजागरूकता लाएं।
पुलिसकर्मी को पंप ने नहीं दिया पेट्रोल
"नो हेलमेट, नो पेट्रोल" आदेश के पालन के लिए गठित दल फील्ड में निरीक्षण कर रहे हैं। एक अगस्त को एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने पहुंचे एक पुलिस जवान को भी पेट्रोल नहीं दिया गया और उन्हें समझाईस के साथ वापस लौटा दिया गया। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिले में सभी पेट्रोल पंपों पर यह आदेश अनिवार्य रूप से लागू रहेगा तथा इसके उल्लंघन पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इंदौर कलेक्टर आदेश | बिना हेलमेट बाइक | बिना हेलमेट के ऑफिसों में एंट्री नहीं
ये भी पढ़ें... इंदौर में हेलमेट पर सख्ती, हाईकोर्ट का हूटर, सायरन पर भी आदेश जारी, विधायक, सांसद कोई नहीं पात्र, क्या हटेंगे?
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩