इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन फ्रॉड पीड़ितों की नौ माह में 11 करोड़ से अधिक राशि कराई वापस

इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में कड़ी कार्रवाई की है। अब तक 11.30 करोड़ रुपए की राशि पीड़ितों को वापस कराई है। पुलिस ने हजारों फर्जी खातों को फ्रीज किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-police-action-cyber-fraud-refunds
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती शिकायतों के साथ ही इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच की कार्रवाई भी तेजी से बढ़ी है। साल 2025 के 9 माह में पुलिस अब तक 11.30 करोड़ की राशि आवेदकों की वापस करा चुकी है। इस दौरान इंदौर पुलिस को 3500 शिकायतें साइबर फ्रॉड से जुड़ी हुई मिली थीं।

हजारों खाते किए गए फ्रीज, आगे राशि जाने से रोका

क्राइम ब्रांच इंदौर ने शिकायत मिलने के बाद राशि को आगे शिफ्ट होने से रोकने के लिए हजारों फर्जी बैंक खातों को फ्रीज किया। साथ ही 100 से अधिक हैक किए गए सोशल मीडिया (Facebook, Instagram) अकाउंट्स को रिकवर कराया है, और 200 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स जिन्हें आवेदकों के नाम और फोटो से बनाया गया था, ब्लॉक भी कराया। इसमें गैंगस्टर सलमान लाला केस भी शामिल है, जिसमें 61 अकाउंट होल्डर्स पर कार्रवाई हुई और अभिनेता एजाज जैसे व्यक्तियों पर भी लाला मामले में फर्जी बातें फैलाने पर केस हुआ।

इस तरह हर माह रिकवर की गई राशि

माहप्राप्त शिकायतों में हुई रिफंड राशि (रुपए में)
जनवरी70 लाख 32 हजार 307
फरवरी81 लाख 95 हजार 694
मार्च60 लाख 10 हजार 955
अप्रैल61 लाख 54 हजार 890
मई173 लाख 04 हजार 552
जून186 लाख 62 हजार 205
जुलाई178 लाख 82 हजार 194
अगस्त149 लाख 71 हजार 122
सितंबर168 लाख 10 हजार

सायबर फ्रॉड में इस तरह की आ रही शिकायतें

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर फ्रॉड से संबंधित जो शिकायतें आ रही हैं, वे मुख्य रूप से इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन फ्रॉड (जैसे टास्क, ट्रेडिंग, गेमिंग आदि), बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट, रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी, और परिचित या रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी से संबंधित हैं। इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जागरूकता और बचाव के लिए यह करें

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की पहल पर चैटबॉट शुरू किया गया है। दंडोतिया ने बताया कि आमजन से आग्रह है कि ऑनलाइन से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के Safe Clicks-AI Agentic solutions (Chatbot) को जागरूकता के लिए जरूर देखें। देखने के लिए इसकी वेबसाइट https://safeclicks.in पर जा सकते हैं, या मोबाइल नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकते हैं। या QR कोड को स्कैन कर जानकारी ले सकते हैं। यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 या 1930/NCRP पोर्टल www.Cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

ये खबर भी पढ़िए...

मध्यप्रदेश| इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक जाम और CRIME WATCH की सूचना के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर

MP News | कांग्रेस नेता अमिनुल खान ने वीडियो जारी कर कहा, इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह अशोक चिन्ह की जगह कमल का फूल लगाएं

इंदौर पुलिस ने किया 76 किलो चांदी की डकैती डालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर न्यूज: पुलिस ने आर्म एक्ट में केस बनाया, जब्ती से लेकर साक्षी तक में की चूक, आरोपी बरी

इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश MP News इंदौर पुलिस पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह साइबर फ्रॉड राजेश दंडोतिया इंदौर क्राइम ब्रांच
Advertisment