/sootr/media/media_files/2025/10/05/indore-police-action-cyber-fraud-refunds-2025-10-05-11-07-14.jpg)
INDORE. ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती शिकायतों के साथ ही इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच की कार्रवाई भी तेजी से बढ़ी है। साल 2025 के 9 माह में पुलिस अब तक 11.30 करोड़ की राशि आवेदकों की वापस करा चुकी है। इस दौरान इंदौर पुलिस को 3500 शिकायतें साइबर फ्रॉड से जुड़ी हुई मिली थीं।
हजारों खाते किए गए फ्रीज, आगे राशि जाने से रोका
क्राइम ब्रांच इंदौर ने शिकायत मिलने के बाद राशि को आगे शिफ्ट होने से रोकने के लिए हजारों फर्जी बैंक खातों को फ्रीज किया। साथ ही 100 से अधिक हैक किए गए सोशल मीडिया (Facebook, Instagram) अकाउंट्स को रिकवर कराया है, और 200 से अधिक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स जिन्हें आवेदकों के नाम और फोटो से बनाया गया था, ब्लॉक भी कराया। इसमें गैंगस्टर सलमान लाला केस भी शामिल है, जिसमें 61 अकाउंट होल्डर्स पर कार्रवाई हुई और अभिनेता एजाज जैसे व्यक्तियों पर भी लाला मामले में फर्जी बातें फैलाने पर केस हुआ।
इस तरह हर माह रिकवर की गई राशि | |
---|---|
माह | प्राप्त शिकायतों में हुई रिफंड राशि (रुपए में) |
जनवरी | 70 लाख 32 हजार 307 |
फरवरी | 81 लाख 95 हजार 694 |
मार्च | 60 लाख 10 हजार 955 |
अप्रैल | 61 लाख 54 हजार 890 |
मई | 173 लाख 04 हजार 552 |
जून | 186 लाख 62 हजार 205 |
जुलाई | 178 लाख 82 हजार 194 |
अगस्त | 149 लाख 71 हजार 122 |
सितंबर | 168 लाख 10 हजार |
सायबर फ्रॉड में इस तरह की आ रही शिकायतें
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि साइबर फ्रॉड से संबंधित जो शिकायतें आ रही हैं, वे मुख्य रूप से इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन फ्रॉड (जैसे टास्क, ट्रेडिंग, गेमिंग आदि), बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट, रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी, और परिचित या रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन ठगी से संबंधित हैं। इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जागरूकता और बचाव के लिए यह करें
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की पहल पर चैटबॉट शुरू किया गया है। दंडोतिया ने बताया कि आमजन से आग्रह है कि ऑनलाइन से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के Safe Clicks-AI Agentic solutions (Chatbot) को जागरूकता के लिए जरूर देखें। देखने के लिए इसकी वेबसाइट https://safeclicks.in पर जा सकते हैं, या मोबाइल नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकते हैं। या QR कोड को स्कैन कर जानकारी ले सकते हैं। यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 या 1930/NCRP पोर्टल www.Cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
ये खबर भी पढ़िए...
मध्यप्रदेश| इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक जाम और CRIME WATCH की सूचना के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर
इंदौर न्यूज: पुलिस ने आर्म एक्ट में केस बनाया, जब्ती से लेकर साक्षी तक में की चूक, आरोपी बरी