/sootr/media/media_files/2026/01/28/cp-santosh-singh-has-zero-tolerance-on-dancing-traffic-cop-ranjeet-singh-demoted-him-to-constable-2026-01-28-22-07-27.jpeg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- पुलिस कमिशनर संतोष सिंह ने रणजीत सिंह को डिमोशन कर आरक्षक बना दिया।
- रणजीत सिंह पर महिला ने दोस्ती के लिए प्रस्ताव देने का गंभीर आरोप लगाया।
- रणजीत सिंह ने कार्रवाई के बाद भी सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रील बनाई।
- विभागीय जांच में अनुशासनहीनता के चलते डिमोशन का आदेश जारी किया गया।
- पुलिस कमिशनर की जीरो टालरेंस नीति के तहत सख्त कदम उठाए गए।
NEWS IN DETAIL
INDORE. इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप के नाम से मशहूर रणजीत सिंह पर पुलिस कमिशनर संतोष सिंह ने अनुशासन का डंडा चला दिया है। सीपी सिंह की चल रही जीरो टालरेंस नीति के तहत रणजीत सिंह को डिमोशन कर दिया गया है। अब वह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक से फिर आरक्षक बना दिए गए हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह फर्जी एडमिट, ECG और सभी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह महिलाओं से मांगता है रुपए, अब एक और आरोप लगा
यह जारी हुआ आदेश
इंदौर पुलिस कमिशनर संतोष सिंह की ओर से पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रकाश परिहार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मार्च 2021 में रणजीत सिंह को आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का उच्च पद दिया गया था। अभी रक्षित केंद्र नगर इंदौर में पदस्थ रणजीत सिंह को दिया गया कार्यवाहक प्रभार निरस्त किया जाता है। उन्हें आरक्षक के मूल पद पर वापस किया जाता है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि रणजीत पर अभी विभागीय जांच जारी है। शिकायतों और अनुशासनहीनता को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
रणजीत पर महिला ने लगाए थे गंभीर आरोप
17 सितंबर को युवती राधिका सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर रणजीत को लेकर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो जारी करते हुए कहा कि - रणजीत ने उससे दोस्ती करने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट कराने का ऑफर दिया है। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात कही थी। युवती ने कहा कि यह मुझे गलत लगा तो इनकार कर दिया। मुझे उसकी दोस्ती की जरूरत नहीं है। वह अपने हद में रहे।
यह खबरें भी पढ़ें..
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह महिलाओं से मांगता है रुपए, अब एक और आरोप लगा
कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधरा, रील बना रहा था
युवती की शिकायत पर सीपी ने कार्रवाई की और इसमें जांच बैठा थी। प्रारंभिक जांच में रणजीत को गलत पाया गया और इसके बाद विभागीय जांच बैठा दी गई। साथ ही फील्ड पोस्टिंग से हटाकर रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया।
द सूत्र ने खुलासा किया था कि इसके बाद भी रणजीत मान नहीं रहा है और वह लगातार पुलिस वर्दी में रील बना रहा है, जबकि डीजीपी ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए हुुए हैं। इसके बाद भी लगातार वह रील बना रहा था। इन्हीं हरकतों के चलते सीपी ने सख्ती करते हुए डिमोशन के आदेश कर दिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us