/sootr/media/media_files/2025/03/01/H1HFvMztryp141EyvQo4.jpg)
INDORE. इंदौर पुलिस कमिश्नर आईपीएस संतोष सिंह के एक बड़े कदम से इंदौर पुलिसकर्मियों की सांसें आफत में आ गई हैं। लेकिन, इस कदम से इंदौर की जनता को कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी राहत मिल सकेगी। अब कोई भी पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग को लेकर लापरवाही नहीं कर सकेगा।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बदले 7 थानों के टीआई, 3 टीआई पर विवाद पड़े भारी
अब पुलिस की हर गाड़ी लाइव ट्रैकिंग सिस्टम पर
पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष सिंह ने शनिवार को पुलिस की गाड़ियों के जीपीएस आधारित ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन कर दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम में इसे शुरू किया गया है। इससे विभिन्न थाना मोबाइल व पुलिस की गाड़ियां अब 24 घंटे व रियल टाइम लाइव ट्रैकिंग सिस्टम की निगरानी में रहेंगी। पुलिस की गाड़ियों से अधिकारी/कर्मचारियों ने कहां-कहां व कितनी देर की पेट्रोलिंग और गश्त की, इसकी जानकारी मिलेगी। साथ ही किसी घटना/दुर्घटना व अपराध आदि होने पर, पुलिस के कम से कम समय में पहुंचने में भी मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में अनूठी मैराथन : पहली बार जजेस, वकील और अधिकारी एक साथ दौड़ेंगे
पुलिस कमिशनर संतोष सिंह ने यह बताया
जीपीएस ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, इसके तहत इंदौर नगरीय पुलिस के विभिन्न थानों की मोबाइल, थाना प्रभारी एवं सभी एसीपी के शासकीय वाहनों पर उक्त जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जिसकी 24 घंटे मॉनिटरिंग व रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी। इससे पेट्रोलिंग व गश्त के दौरान कर्मचारियों/अधिकारियों ने कहां-कहां और कितनी देर पेट्रोलिंग की व किन इलाकों में गाड़ी गई व कितने समय तक व कितनी दूरी तक चली आदि जानकारी के आधार पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में हिंदू संगठन अब देर रात चलने वाले पब के डीजे कराएंगे बंद
इसके आधार पर बनेगी रिपोर्ट
इसके द्वारा गाड़ियों की दैनिक, पाक्षिक व मासिक रिपोर्ट भी तैयार की जा सकेगी। उक्त सिस्टम में गाड़ियों की रियल टाइम लाइव ट्रैकिंग भी होगी तो, किसी भी घटना/दुर्घटना व अपराध आदि होने पर, तत्समय उक्त स्थान के आसपास कौनसी गाड़ियां उपस्थित हैं, ये देखकर और प्रभावी कार्रवाई करने में भी सहायता मिलेगी। उक्त जीपीएस सिस्टम को अभी 50 से ज्यादा शासकीय वाहन में लगाया गया है, जिसकी ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग के एनालिसिस के आधार पर आगे और भी उन्नत किया जाएगा। उक्त सिस्टम के शुभारंभ के अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर EOW ने आय से अधिक कमाई में निगम के एआरओ राजेश परमार पर मारा छापा
अपराधों के हॉट स्पॉट चिह्नित करने का भी सिस्टम लांच
इसके साथ ही पुलिस ने "GIS BASED CRIME HOT SPOT MAPPING AND PREDICTIVE POLICING PROJECT" का भी शुभारंभ किया। शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व विभिन्न अपराधों के हॉट स्पॉट चिन्हित कर उनके एनालिसिस के आधार पर पुलिस ने इसे और बेहतर करने के उद्देश्य से क्राइम व क्रिमिनल्स के डाटा पर आधारित सॉफ्टवेयर पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा बनाया गया है।
सीपी सिंह ने बताया कि, इसके तहत इंदौर नगरीय पुलिस के सभी थाना क्षेत्रों में विगत वर्ष 2024 में हुए अपराधों का डाटा, हिस्ट्रीशीटर व निगरानी बदमाश, उक्त अपराध व घटनाओं के स्थल व प्रमुख स्थानों आदि का डाटा फीड किया गया है, जिसके एनालिसिस हेतु एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसके द्वारा पूर्व में हुए अपराध के स्थानों व प्रकारों के आधार पर हॉट स्पॉट चिन्हित किए जा सकेंगे। आदतन अपराधी व बदमाश किन क्षेत्रों में व किस समय अपराध करते हैं, इसकी जानकारी व किसी प्रमुख समय व अवसर पर अपराधों की अधिकता रहती है आदि का विश्लेषण कर, पुलिस व्यवस्था व कार्रवाई में सहायता मिलेगी। हालांकि सिस्टम अभी प्राथमिक स्तर पर है, जिसे अभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आकलन किया जाएगा। इस सिस्टम को भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जाएगा। सिस्टम को बनाने में निरीक्षक (रे) इंदर सिंह पंडित और उनकी टीम के साथ होलकर साइंस कॉलेज के जियोलॉजिकल विभाग के प्रोफेसर शैलेश कुमार चौरे व उनकी स्टूडेंट्स टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।