संघ प्रमुख डॉ. भागवत के तीन बच्चों के बयान पर मंत्री पटेल बोले गंभीरता से मनन हो, कांग्रेस पर कहा धैर्य की परीक्षा ना लें

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के तीन बच्चों के बयान पर मप्र के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए अपशब्दों को लेकर चेतावनी दी, कहा धैर्य की परीक्षा न लें।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
prahalad-singh-patel-response-mohan-bhagwat

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा जनसंख्या के लिहाज से परिवार में तीन संतान होने की आवश्यकता बताई गई है। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के लिहाज से एक परिवार में तीन बच्चे होना चाहिए। इसे देश के डेमोग्राफिक संतुलन के लिए जरूरी बताया गया है। अब इस बयान पर मप्र के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

इस के लिए तो उनका अभिनंदन होना चाहिए

मंत्री पटेल ने इंदौर दौरे पर डॉ. भागवत के तीन संतन वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- मुझे लगता है कि जब कोई विचार सामने आता है तो उस पर पूरी गंभीरता से मनन करना चाहिए। और खासकर ऐसे लोगों की सलाह जो सिर्फ देश के  लिए सोचते हैं, मुझे लगता है कि उनका तो अभिनंदन होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें... 

रिटायरमेंट पर मोहन भागवत ने रखी अपनी बात, कहा- न रिटायर होऊंगा, न किसी को होने को कहूंगा

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान: सरकार के फैसले नहीं लेता संघ, केवल देता है सलाह

BJP अध्यक्ष पद की अटकलों पर शिवराज सिंह चौहान का जवाब, भागवत से मीटिंग के बाद तेज हुईं थी अटकलें

लव जिहाद फंडिंग के 75 दिन से फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के सरेंडर को पुलिस ने बताया अपनी सफलता

4 पॉइंट्स में पूरी खबर समझें... 

जैसा समझा जाता है वैसा नहीं है... मोहन भागवत ने कर दिया स्पष्ट, क्या है संघ  की हिंदू राष्ट्र की अवधारणा | RSS chief mohan bhagwat centenary year Hindu  Rashtra Indian culture

जनसंख्या संतुलन के लिए 'तीन बच्चों' का विचार: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के डेमोग्राफिक (जनसांख्यिकीय) संतुलन को बनाए रखने के लिए हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए। उन्होंने इस विचार को देश के हित में आवश्यक बताया।

मंत्री प्रह्लाद पटेल का अभिनंदन: डॉ. भागवत के इस बयान पर एमपी के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं, उनके विचारों पर गंभीरता से मनन करना चाहिए और डॉ. भागवत जैसे व्यक्ति के विचार के लिए उनका अभिनंदन होना चाहिए।

कांग्रेस को चेतावनी: बिहार की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर मंत्री पटेल ने कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और हार में इतनी नीचे गिरना लोकतंत्र के लिए खतरा है।

'धैर्य की परीक्षा न लें': मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विचारों में मतभेद हो सकता है, लेकिन इतनी कटुता सही नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी की पूज्य माताजी के बारे में दिए गए बयान की निंदा की और कांग्रेस को सलाह दी कि वे धैर्य की परीक्षा न लें, क्योंकि यह 'गिरावट' कांग्रेस को ले डूबेगी।

कांग्रेस को यह गिरावट ले डूबेगी

वहीं बिहार की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर हुए अपशब्द पर मंत्री पटेल ने कांग्रेस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह धैर्य की परीक्षा नहीं लें। वह लगातार चुनाव  हार रहे हैं जिसने देश पर जिसने सालों राज किया। लोकतंत्र पराजय में कोई इतने नीचे गिर सकता है। यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। यह मर्यादा से चलता है विचारों का मतभेद हो सकता  है लेकिन इतनी कटुता। जो नेता देश नहीं दुनिया में इतनी पतिष्ठा रखता हो उनकी पू्जय माता जी के बारे में ऐसा कहना। इसमें निंदा करना तो छोटी बात है, यह गिरावट गिरावट कांग्रेस को ले डूबेगी और मुझे लगता है कि यह धैर्य की परीक्षा ना लें तो कांग्रेस तो ज्यादा अच्छा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश इंदौर पीएम मोदी एमपी के मंत्री प्रह्लाद पटेल प्रहलाद पटेल संघ प्रमुख मोहन भागवत मोहन भागवत