इंदौर में प्रॉपर्टी गाइडलाइन 21.50% औसत बढ़ेगी, लेकिन यहां पर 1900% बढ़ रही

इंदौर में प्रॉपर्टी गाइडलाइन संशोधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और इस सप्ताह जिला मूल्यांकन समिति नई दरों को मंजूरी देगी। ई-संपदा सॉफ्टवेयर और चल रहे विकास कार्यों के आधार पर औसतन 21.50% वृद्धि प्रस्तावित की गई है

author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसी सप्ताह जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक कर नई दरों पर मुहर लगेगी। इसके लिए सब-कमेटी ने प्रस्ताव बनाकर जिला कमेटी के लिए भेज दिए हैं। ई-संपदा सॉफ्टवेयर से चालू वित्तीय वर्ष में जो अधिक मूल्य पर रजिस्ट्री हुई और अब आगे जहां पर विकास कार्य हो रहे हैं, उन्हें आधार मानते हुए दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव दिए गए हैं।

औसत बढ़ोतरी 21.50 फीसदी होगी

जिले में प्रॉपर्टी के लिए लोकेशन 5 हजार 154 हैं। इनमें से 3930 लोकेशन यानी 76 फीसदी जगहों पर दाम बढ़ाए जा रहे हैं। यह बढ़ोतरी 5 फीसदी से लेकर 1900 फीसदी तक है, जी हां 1900 फीसदी तक। वहीं, कुल औसत बढ़ोतरी 21.50 फीसदी होगी।

खबर यह भी...इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर को होटल में बनाया बंधक , फिर 20 लाख रुपए लेकर छोड़ा

50 जगहों पर दोगुने हो जाएंगे भाव

प्रारंभिक प्रस्तावों के अनुसार, जिले में 50 से अधिक लोकेशन पर प्रॉपर्टी के भाव दोगुने हो जाएंगे। यानी यहां पर 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं, जिले में 450 ऐसी लोकेशन रहेंगी, जहां पर दाम 50 से 100 फीसदी तक बढ़ाए जा रहे हैं।

सांवेर में इस जगह पर 1900 फीसदी की बढ़ोतरी

पंजीयन विभाग ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। सांवेर नगर पंचायत के पटवारी हल्का 15, वार्ड 1, 2, 4 की लोकेशन में 1900 फीसदी यानी मौजूदा दाम से करीब 20 गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। यहां पर खेती की जमीन की कीमत 60 लाख प्रति हेक्टेयर थी, जिसे अब बढ़ाकर 12 करोड़ प्रति हेक्टेयर प्रस्तावित किया गया है। कुछ जगहों पर खेती की जमीन की कीमत 150 फीसदी, 200 फीसदी, 273 फीसदी तक बढ़ाई गई है, यानी इन्हें मौजूदा कीमत से डेढ़ गुना, दो गुना या उससे अधिक प्रस्तावित किया गया है।

खबर यह भी...इंदौर के एकलव्य स्कूल में परीक्षाओं के बीच मना जन्मदिन, कैंपस में रील, फोटो शूट

रेवेन्यू की हालत ठीक नहीं

पंजीयन विभाग की राजस्व (रेवेन्यू) की हालत ठीक नहीं है। जिले के रियल एस्टेट सेक्टर में आई तेज गिरावट के चलते, यहां पर राजस्व में बीते साल की तुलना में मात्र 3.34 फीसदी की ही बढ़त हुई है। जो कि लक्ष्य से काफी पीछे है। ऐसे में मार्च माह के बाकी बचे दिनों में इसे लक्ष्य तक पहुंचाना मुश्किल लग रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News Indore News मध्य प्रदेश पंजीयन विभाग मध्य प्रदेश समाचार प्रॉपर्टी रेवेन्यू