/sootr/media/media_files/2025/09/16/sourabh833-2025-09-16-17-52-05.jpg)
इंदौर में मंगलवार को हुई जनुसनवाई में एक बड़ा मामला सामने आया है। इंदौर में तहसीलदार रह चुके और उज्जैन एसडीएम पद से हटाए गए मोहम्मद सिराज की पत्नी उन्हीं की शिकायत लेकर पहुंची। वे अभी भोपाल में अटैच हैं। जनसुनवाई में उसने आरोप लगाया कि एसडीएम उसे काफी प्रताड़ित करते हैं और उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उसे जान का खतरा है, जिसके चलते वह जनसुनवाई में पहुंची है। यहां पर उसने न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने यह लगाए आरोप
महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति मोहम्मद सिराज उज्जैन एसडीएम के रूप में पदस्थ थे। अभी वो 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में सस्पैंड चल रहे हैं। उनको भोपाल मंत्रालय में अटैच करके रखा हुआ है। वह घटना सितंबर 2024 की है।
उन्होंने मस्जिद के निर्माण कार्य को लेकर रिश्वत मांगी थी। महिला ने बताया कि मेरी शादी को 17 साल हो गए हैं। उन्होंने इतना ज्यादा परेशान करके रखा हुआ है। अभी दो साल से मैं मायके में रह रही थी।
धमका रहे हैं एनकाउंटर करवा दूंगा
महिला ने बताया कि वे बार-बार विदेश यात्रा करते थे, जैसे कि थाईलैंड, दुबई, इराक आदि। इसका मेरे द्वारा विरोध किया जाता था। पूरे परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति इकट्ठा कर रखी थी। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे काफी प्रताड़ित किया। ये काफी बुरी भाषा का उपयोग करते हैं। मेरे पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं कि परिवार को एनकाउंटर करवा दूंगा। मैं छिपकर यहां जनसुनवाई में आई हूं।
सारे काले कारनामे के सबूत हैं
एसडीएम ने इंदौर में मेरे परिवार पर झूठा प्रकरण दर्ज करवा दूंगा और तेरा व तेरे परिवार का एनकाउंटर कर देंगे। मेरे पास इनके सारे काले कारनामे की रिकॉर्डिंग मौजूद है। क्लब के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध हैं। ये मुझे मरवा देंगे या फिर मैं खुद ही आत्महत्या कर लूंगी।
हिंदू महिला के साथ एक ही घर में रह रहे
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ये पिछले 6 महीने से गांव की एक हिंदू महिला के साथ अपने ही घर में रह रहे हैं। वह महिला अपने पति को छोड़कर रह रही है। पूर्व में भी घर में आती रहती थी। जब हमको एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करना होता था तो वह काम करवाने के लिए आती थी। एक दिन जब मैं घर आई तो मैंने उसे महिला को इनके साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी कारण से मेरा विवाद हुआ। उसका भी मेरे पास वीडियो है।
यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर की करतूत, युवक को दे डाली प्राइवेट पार्ट में अंगूठी पहनने की सलाह, बिगड़ी हालत