इंदौर-पुणे बस में कंटेनर से टकराने के बाद लगी आग, ड्राइवर के साथ 8 यात्री घायल

इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस में भयानक आग लग गई। हादसा महू के पास टीही गांव के नजदीक हुआ। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। घटना में ड्राइवर सहित आठ यात्री घायल हुए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
Indore Pune bus
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: इंदौर से पुणे जा रही यात्री वाल्वो बस में भयानक आग लग गई। खुशकिस्मती रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा महू के पास टीही गांव के नजदीक हुई है। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। घटना में ड्राइवर सहित आठ यात्रियों के घायल होने की खबर है।

इस तरह हुई घटना

हादसा महू के टीही गांव के पास एबी हाईवे पर हुई। रविवार रात करीब आठ बजे हादसा हुआ। बस करीब सात बजे इंदौर से पुणे के लिए निकली थी, इसमें 30 यात्री सवार थे। किशनगंज थाना क्षेत्र के टीही गांव के पास बस को अचानक झटका लगा और इसके बाद केबिन से धुआं निकलने लगा।

ये खबर भी पढ़िए... दुबई-स्पेन से लौटे सीएम मोहन यादव ने बताया- दुबई से सीधी फ्लाइट और 11,000 करोड़ के निवेश का रास्ता खुला

धुआं निकलता देख यात्री तत्काल बस से उतरने लगे। इसके बाद बस का हिस्सा आग की चपेट में आ गया।। बस के कंडक्टर जीतू राठौड़ ने कहा कि हाईवे पर एक कंटेनर से धुआं उठ रहा था, इसके चलते कुछ दिखा नहीं और बस कंटेनर से पीछे से टकरा गई। जिससे बस में आग लग गई। 

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर की पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में संजय पटवर्धन अध्यक्ष, प्रदीप हरियाणी सचिव

ड्राइवर को मुश्किल से निकाला

बताया जा रहा है कि आग पहले आगे के हिस्से में लगी, इसमें ड्राइवर और आगे बैठे लोग घिर गए। सभी को मुश्किल से निकाला गया, खासकर ड्राइवर इसमें घायल हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को वापस निकाला गया।। यात्रियों में एक महिला की हालत और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में चुनाव आयोग ने दी इन जिलों को मान्यता, जानें आयोग की लिस्ट में कुल कितने जिले

ये खबर भी पढ़िए... एमपी को मिलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इंदौर-दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान

3 प्वाइंट्स में समझे पूरी स्टोरी

👉 इंदौर से पुणे जा रही एक यात्री वाल्वो बस में महू के पास टीही गांव के नजदीक भयानक आग लग गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

👉 हादसा रविवार रात करीब आठ बजे महू के टीही गांव के पास हुआ। बस इंदौर से पुणे के लिए निकली थी और इसमें 30 यात्री सवार थे।

👉 आग पहले बस के आगे के हिस्से में लगी, जिससे ड्राइवर और अन्य यात्री घिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मुश्किल से निकाला गया। ड्राइवर और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

स्लीपर बस में आग 

 

मध्यप्रदेश MP इंदौर स्लीपर बस में आग बस में आग