/sootr/media/media_files/2025/06/11/D7pLzR2ng79LzqnPta0K.jpg)
The Sootr
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, इस मामले में अब राजा की बहन सृष्टि जो कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है उसने एक रील अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट की है। उसने दावा किया है कि उसने जो रील पोस्ट की उसकी वजह से ही राजा के हत्यारे पकड़ में आए हैं। इसको लेकर सृष्टि को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। उसके सोशल मीडिया हैंडल पर कई कमेंट आ रहे हैं जिसमें लोग यह कहते दिख रहे हैं कि सृष्टि यह सब अपने प्रमोशन और फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए कर रही है।
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja-1-632802.jpeg)
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja6-901680.jpeg)
राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने यह कहा रील में
सृष्टि एक रील में कहती नजर आ रही है कि आज जो भी लोग यह कह रहे हैं कि मैं अपने भाई की मौत की खबर से अपने सोशल मीडिया फाॅलोअर्स और व्यूअर्स बड़ा रही हूं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर मैं पोस्ट नहीं करती और वह वायरल नहीं होती तो शायद मेरे भाई के कातिलों का पता नहीं चल पाता।
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja2-898378.jpeg)
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja7-446759.jpeg)
तो दो से तीन दिन में ही बंद हो जाती पुलिस जांच
उसने कहा कि हम लोग अगर चुप बैठ जाते तो आज यह केस दो–तीन दिन में ही बंद हो जाता। हमने कितने ही केस देखे जो कि दो–तीन दिन ही चले और बंद हो गए, लेकिन कातिलों का पता ही नहीं चलता। मुझसे जो बन पड़ेगा मैं वो करुंगी मेरे भाई के लिए। जिससे मुझे लड़ना होगा, चाहें फिर वह केंद्र सरकार हो या फिर मेघालय सरकार और जहां तक जाना होगा। मेरी आवाज मैं वहां तक पहुंचाउंगी।
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja3-718490.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें...NEET PG 2025 में पहले आओ-पहले पाओ से छात्रों को एग्जाम सिटी चुनने का मिलेगा ऑप्शन
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja8-427116.jpeg)
आप लोग मेरे भाई के लिए क्या कर रहे हो
सृष्टि ने कहा कि जिसको जो बोलना है बोले, जो लोग गलत या सही बोल रहे हैं। मुझे नहीं पता आप लोग क्या–क्या बोल रहे हो, लेकिन मैं हर जगह देख रही हूं। मुझे हर जगह ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक हर जगह ट्रोल किया जा रहा है। आप लोग क्या कर रहे हो मेरे भाई के लिए। आप तो मुझे ही ब्लेम कर रहे हो। जबकि आप लोगों को तो सोचना चाहिए कि एक बेटी अपने भाई के लिए कहां तक आवाज उठा रही है। आपको मेरा सहयोग करना चाहिए और साथ देना चाहिए। आप लोग तो मुझे ही दोषी ठहरा रहे हो।
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja4-745393.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें...सोनम रघवुंशी को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, हनीमून मर्डर में अब एक और किरदार
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja9-390214.jpeg)
भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ूंगी
उसने कहा कि मैं क्या कहूं, मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि मेरे भाई को इंसाफ दिलाने के लिए मुझे जहां तक जाना होगा मैं वहां तक जाउंगी और जिससे भी लड़ना होगा मैं उससे लड़ूंगी। इसके बाद उसकी इस पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट आ रहे हैं। जिसमें लोग कई तरह के अच्छे व बुरे कमेंट करते दिख रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja5-158116.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें...रेलवे में बड़ा बदलाव: अब ट्रेन से 24 घंटे पहले कंफर्म होगा रिजर्वेशन
/sootr/media/media_files/2025/06/11/raja10-477189.jpeg)
इस पोस्ट के बाद से ट्रोल होना हुई थी शुरू
असल में राजा की बहन सृष्टि ने राजा की हत्या के बाद उसकी शादी के वीडियो को लेकर कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका भाई राजा शादी से कितना खुश था। इसमें वह अपने परिवार के साथ बनाई रील में दिख रही है, जिसमें राजा और भाभी सोनम भी है। इसके बाद लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया और कमेंट्स में लिखा कि एक भी इसकी आंख में एक भी आंसू नहीं दिख रहा है। इस समय सोशल मीडिया से दूर रहकर इसे अपने परिवार के साथ रहना चाहिए आदि।