/sootr/media/media_files/2025/05/20/8eK9m0riWCCZsxYf73Ql.jpg)
इंदौर में मोहन सरकार की राजवाड़ा में ऐतिहासिक कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। मीटिंग के पहले सीएम व अन्य सभी मंत्रियों ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंगलवार सुबह से ही सीएम पूरी तरह से मालवी रंग में रंगे हुए नजर आए। वह धोती-कुर्ता पहने हुए हैं और पगड़ी भी बांधी है। सीएम डॉ. यादव और सभी मंत्रियों के बैठने के लिए गणेश हॉल में कुर्सियों की जगह पटिए और गद्दे बिछाए गए हैं। सभी बाद में भोजन भी पारंपरिक मालवी तरीके से ही करेंगे। इससे पहले राजवाड़ा में 1945 में यशवंतराव तृतीय ने आखिरी बार यहां मंत्री परिषद की बैठक की थी।
सभी पहुंचे कैबिनेट मीटिंग में, शाह नहीं नजर आए
सीएम के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अन्य सभी सहयोगी मौजूद रहे। हालांकि सभी की नजरें कर्नल सोफिया कुरैशी पर बदजुबानी से चर्चा में आए मंत्री विजय शाह को देख रही थीं, लेकिन वह कहीं नहीं दिखे। इसके पहले भी खबर आई थी कि मंत्री शाह को कैबिनेट मीटिंग का एजेंडा तक नहीं भेजा गया।
मेट्रोपोलिटन अधिनियम आने की संभावना
वहीं जानकारी के अनुसार बैठक में 'मप्र मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025' पेश हो सकता है। बैठक में ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक (आदि शंकर संग्रहालय) के निर्माण के लिए 2200 करोड़ रुपए मंजूर किए जाएंगे। साथ ही मप्र के लिए विजन डाक्यूमेंट 2047 पर आठ समूहों में चर्चा होगी।
सीएम सुबह लालबाग, चिड़ियाघर भी गए
इसके पहले सीएम के कार्यक्रम सुबह जल्द शुरू हो गए। वह पहले चिड़ियाघर गए और वहां पर किंग कोबरा की सौगात दी। इसके बाद वह लालबाग भी गए। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों से चर्चा की। सीएम ने इस मौके पर युवाओं से कहा कि उनकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और नवाचार ही प्रदेश और देश की दिशा और दशा तय करते हैं।
खबर यह भी...इंदौर कैबिनेट बैठक से पहले जीतू पटवारी का हमला, सीएम मोहन यादव से पूछे 5 तीखे सवाल
सीएम ने कहा कई सौगातें दे रहे हैं
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि लालबाग के जीर्णोद्धार के लिए 40 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया है। आज अहिल्या माता की तिथि के हिसाब से पुण्यतिथि है, मल्हारराव होलकर की पुण्यतिथि है, अहिल्या माता के विवाह की वर्षगांठ है। इस अवसर पर हमने कई सौगातें दी हैं। इसके पहले सोमवार रात को सीएम ने सराफा चौपाटी का भी दौरा किया था।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
CM मोहन यादव | इंदौर में मोहन यादव | इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी | राजवाड़ा इंदौर न्यूज | Cabinet meeting | cabinet meeting news | rajwada indore news