/sootr/media/media_files/2025/09/22/indore-ranipura-three-storey-building-2025-09-22-22-56-20.jpg)
इंदौर के रानीपुरा में रात नौ बजे करीब 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी। इस हादसे में अभी तक नौ के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं अभी भी बिल्डिंग में करीब 6 के दबे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू आपरेशन जारी है। हादसा रात करीब सवा नौ बजे हुआ।
इंदौर - जवाहर मार्ग में रानीपुर पर तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, भगदड़ मची, कई व्यक्तियों की दबे होने की सूचना, पुलिस और दमकल सहित मौके पर#Indore#JawaharMarg#RaniPurBuildingCollapse#BuildingCollapse#IndoreNews#Panic#RescueOperation#PoliceAndFireBrigade#TragicIncident… pic.twitter.com/z6JbUdApk3
— TheSootr (@TheSootr) September 22, 2025
मौके पर अधिकारी, विधायक, महापौर
घटना की खबर मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंच गए, विधायक गोलू शुक्ला भी पहुंचे। वहीं पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन जोरों से चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...शाही पार्टियां देकर चुनाव कराने से बच रहा इंदौर का डेली कॉलेज, AGM बुलाने से भी परहेज
35 साल पुरानी बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करीब 1990 में बनी थी, यानी 35 साल पुरानी हो चुकी थी। इसमें बारिश के कारण दरारें पड़ गई थीं। हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 4 परिवार और करीब 16 रहवासी थे। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इलियास ने बताया कि ये तीन मंजिला मकान था। इसमें 4 परिवार रहते है।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज