/sootr/media/media_files/2025/09/22/indore-review-meeting-mayor-2025-09-22-19-34-51.jpg)
इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के तीखे तेवर रहे। इसके साथ ही बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए एसीएस अनुपम राजन को हालत बताए। सभी की पीड़ा अधिकारियों के रवैए और कार्यशैली से ही थी।
महापौर गड्ढों से लेकर मधुमिलन चौराहे पर नाराज
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ कहा कि पूरे शहर में गड्ढे हो रहे हैं और यह अकेले निगम की जिम्मेदारी नहीं है। जहां मेट्रो के काम है, एनएचएआई के है, एमपीआरडीसी के हैं वहां काम धीमे चल रहा है और अकेले निशाने पर निगम आता है।
मधुमिलन चौराहा 6 माह से प्रयोगशाला बना हुआ है। हर बार आते हैं, बैठक होती है और फिर वहीं के वहीं। आखिर जिम्मेदार अधिकारी कर क्या रहे हैं, एक चौराहे की ट्रैफिक प्लानिंग नहीं हो रही है। यदि नहीं हो रही है तो फिर उच्च अधिकारी जिम्मेदारों पर कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें...इंदौर में हुई 1 करोड़ की चोरी के आरोपी का खुलासा, 600 सीसीटीवी की जांच से मिला सुराग
बड़वानी सांसद बोले कोई नहीं सुनता
इसी तरह बड़वानी सांसद पटेल ने भी कहा कि जिले में कोई सुनने वाला नहीं है। पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन ना कलेक्टर सुनते हैं और ना ही एसपी। जवाब तो हमे देना होता है। कार्रवाई नहीं होने से स्थिति खराब हो रही है।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज
एससीएस बोले समस्याएं हैं लेकिन ठीक हो रही है
वहीं बैठक के बाद एसीएस राजन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी है और यह बैठक लगातार उपयोगी हो रही है और इससे कई कामों में तेजी आई है। सड़क, गड्ढों की बात उठी है और सभी संबंधित विभागों को कहा गया है और इसमें तेजी आएगी।
बायपास की स्थिति भी खराब है लेकिन काम तेजी से किया जाएगा, सड़क ऐसी बात नहीं है जिसे छिपाया जा सके, खराब है तो वह तो दिखेगी। एनएचएआई द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं करने पर राजन ने कहा कि संबंधित विभाग को बोला गया है वह सेंट्रल एजेंसी है, वह इस संबंध में अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं। बैठक में संभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।