RSS दफ्तर में प्रांत प्रचारक राजमोहन के साथ इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर शिवम वर्मा की बैठक

इंदौर में भागीरथपुरा पानी कांड के बाद RSS दफ्तर में महापौर और कलेक्टर ने बैठक की। इस बैठक के दौरान इंदौर की छवि सुधारने और तालमेल पर चर्चा की गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore rss meeting

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर भागीरथपुरा में गंदे पानी के कांड के बाद बिगड़े हालत को सुधारने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) आगे आया है। बुधवार रात को रामबाग स्थित RSS दफ्तर में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा पहुंचे। यहां करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन के साथ बैठक हुई। बैठक में नए निगमायुक्त क्षितिज सिंघल नहीं थे। 

प्रांत पचारक ने सुनी दोनों की बात

बैठक में प्रांत प्रचारक राजमोहन ने इंदौर में हुई घटना को लेकर महापौर और कलेक्टर से पूरी जानकारी ली। इसमें अधिकारियों से तालमेल वाली बात भी उठी। साथ ही आगे इंदौर की छवि और हालत सुधारने को लेकर काफी बात हुई और इसके लिए जरूरी सुझाव दिए गए। मुख्य चिंता बीमार लोगों को बेहतर उपचार, आगे स्थिति ठीक करने पर था। 

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर भागीरथपुरा कांड: मौतों पर बोले सीएम, सरकार हर परिवार के साथ

इंदौर के भागीरथपुरा में नर्मदा के पानी को बोरिंग ने ऐसे बनाया जहर, सीवरेज का पानी ऐसे नर्मदा लाइन में पहुंचा

इंदौर की छवि को ठीक करना है

rss meeting

इसके साथ ही इस बात पर फोकस रहा कि अब इंदौर शहर की छवि को ठीक करना है। पहली प्राथमिकता कि भागीरथपुरा की स्थिति ठीक किया जाए और जरूरतमंद तक पहुंचा जाए। उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं हो।

आगे भविष्य में भी इस तरह की कोई बात नहीं हो और तालमेल की कमी की बात नहीं उठे, इस बात पर भी ध्यान रखा जाए। सभी अधिकारी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बातों को सुने और उनके साथ तालमेल बैठाते हुए काम करें।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर भागीरथपुरा में 3 माह पहले विभाग संभालने वाले IAS रोहित सिसोनिया पर क्यों गिरी गाज, इसलिए रूकी थी टेंडर फाइल

बच्चे की बिगड़ी तबियत, विमान की इंदौर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इसके पहले संगठन महामंत्री ले चुके बैठक

इसके पहले बीजेपी भी इस मामले में एक्शन मोड में आ चुकी है। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा इंदौर में बंद कमरे में महापौर के साथ ही एरिया पार्षद कमल वाघेला, एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा, प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे शामिल थे।

इसमें हितानंद ने हिदायत दी कि सभी तालमेल से काम करें और बेवजह की बयानबाजी से दूर रहें। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली जा चुके हैं और हाईकमान के आदेश के बाद अब सभी नेताओं की बयानबाजी पर रोक लग चुकी है।

इंदौर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कलेक्टर शिवम वर्मा भागीरथपुरा RSS दफ्तर प्रचारक राजमोहन
Advertisment