/sootr/media/media_files/2026/01/07/air-india-express-emergency-child-death-indore-2026-01-07-18-16-45.jpg)
जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते बीच रास्ते में उतारना पड़ा। विमान में सवार एक साल के मासूम बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में गंभीर परेशानी के चलते उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।
अचानक होने लगी सांस लेने में दिक्कत
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट मंगलवार शाम 5.30 बजे जयपुर से रवाना हुई थी और रात 8.10 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली थी। उड़ान के दौरान ही विमान में सवार एक वर्षीय बच्चे को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ती देख उसके परिजनों ने तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट को सूचना दी।
ये खबर भी पढ़ें...अब एम्स भोपाल में बिना चीर फाड़ के होगा PM, 30 मिनट में रिपोर्ट
इंदौर में उतारा विमान
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने तत्काल नजदीकी एयरपोर्ट से संपर्क किया। शाम करीब 7.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बिना देरी किए विमान को इंदौर में उतरने की इजाजत दी और एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
ये खबर भी पढ़ें...मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्वाचन पर हाईकोर्ट में फिर याचिका
डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस रही तैनात
इंदौर एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज के पास डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को पहले से तैनात कर दिया गया, ताकि विमान के उतरते ही बच्चे को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। यह पूरी प्रक्रिया बेहद तेजी से और समन्वय के साथ की गई।
ये खबर भी पढ़ें...आजाद नगर में नलों से निकल रहे कीड़े, उमंग सिंघार ने किया वाटर ऑडिट
विमान में ही डॉक्टर दे चुके थे सीपीआर
शाम 7.50 बजे जैसे ही विमान इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया। बताया गया कि विमान में मौजूद एक डॉक्टर पहले से ही बच्चे को सीपीआर दे रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें...अंबेडकर विवाद: ग्वालियर हाईकोर्ट ने पूर्व बार अध्यक्ष अनिल मिश्रा को दी जमानत
तत्काल ले गए अस्पताल, नहीं बची जान
एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने भी बिना समय गंवाए सीपीआर जारी रखा और बच्चे को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की सांसें थम चुकी थीं।
पूरा परिवार सदमे में
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम मोहम्मद अबरार था और उसकी उम्र मात्र एक साल थी। वह अपने पिता मोहम्मद अजलान, मां फिरोजा और बड़े भाई के साथ जयपुर से बेंगलुरु अपने घर लौट रहा था। मासूम की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
एयरपोर्ट प्रशासन की तत्परता
इस पूरी घटना में एयरलाइन स्टाफ, पायलट और इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन की तत्परता सामने आई। समय रहते इमरजेंसी लैंडिंग, डॉक्टरों की तैनाती और तत्काल इलाज की व्यवस्था की गई, लेकिन इसके बावजूद मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us