/sootr/media/media_files/2025/12/16/indore-salujatravels-bus-alcohol-smuggling-2025-12-16-12-52-59.jpg)
INDORE. इंदौर से अहमदाबाद जा रही सलूजा ट्रैवल्स की बस में शराब तस्करी पकड़ी गई है। बस से विजयनगर थाना पुलिस ने 7.50 लाख रुपए कीमत की विदेशी शराब पकड़ी है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
इन पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं द सूत्र के जरिए इस मामले की पड़ताल करने पर यह बस धार गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव अमित सिंह सलूजा की पाई गई है।
इनकी है यह बस, सचिव बोले इन्होंने रखवाई
यह बस एम.पी.09 ए.क्यू.1300 नंबर की है, जो मुस्कान अरोड़ा जयपुर निवासी के नाम पर है। इस बस का संचालन धार में सलूजा के जरिए किया जाता है, जो धार में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में पदाधिकारी हैं।
इन्होंने बताया कि इस बस का लंबे समय से वह संचालन कर रहे हैं। बस में माल गुजरात भेजने के लिए विशाल यादव ने भेजा था। यह बोलकर कि इसमें कीटनाशक है और अहमदाबाद जाना है। कीटनाशक के नाम से ही बिल और बिल्टी भी थे। यादव पहले भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। हमें शराब की जानकारी नहीं थी।
शराब ठेकेदार की तलाश
हाल ही में गुजरात की अवैध शराब लाइन को लेकर सख्ती की गई थी। इससे इंदौर से गुजरात लाइन लगभग ठप हो गई है। ऐसे में महंगे ठेके का ठेका लेकर घाटे में आए शराब ठेकेदार कमाई का रास्ता निकालने में जुटे हैं। इसके लिए अब बस से तस्करी का रास्ता निकाला गया है। अब पुलिस इस पकड़ी गई अवैध शराब के बैच से ठेकेदार को तलाश रही है।
हालांकि, जानकारों के मुताबिक, एक ही बैच का माल कई ठेकेदारों के पास जाता है। ऐसे में यह जानकारी केवल पूछताछ में ही पता चल सकती है कि माल किसने भेजवाया था। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर इसमें इंदौर के किसी बड़े शराब ठेकेदार का नाम सामने आ रहा है। इसकी तलाश पुलिस और आबकारी दोनों कर रहे हैं।
इस तरह पकड़ी गई थी शराब
विजयनगर पुलिस को मुखबिर से एक सूचना मिली थी। इसपर 14 दिसंबर को बस क्रमांक एम.पी.09 ए.क्यू.1300 को रोका गया था। इस बस पर सलूजा लिखा हुआ था। यह बस बंगाली चौराहा से रेडीसन चौराहा की ओर आ रही थी।
तलाशी में बस की डिक्की में अंग्रेजी में JIVA 18 INSECTICIDE का लेवल लगे हुए कार्टून बॉक्स भरे हुए मिले। इसमें अंग्रेजी शराब पाई गई। कब्जे से 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 777.6 लीटर) बरामद की गई। इसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार/- रुपए बताई गई है। बस को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: मेट्रो पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सुनी, होगी अंडरग्राउंड
इन दो पर हुआ केस
आरोपी-
आशीम खान, उम्र 24 साल, निवासी डाबरी नौगांव रोड, धार, मेवाती पुरा, जिला धार
सलमान खान, उम्र 33 साल, निवासी खातेगांव कन्नौद रोड, जिला देवास
जप्त माल का विवरण
90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 777.6 लीटर) कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार/- रुपए और सलूजा की बस।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: इंदौर में राम मिल्क फूड एंड डेरी इंडस्ट्रीज के घी में जानवरों का अंश, 80 फीसदी तेल मिला
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us