/sootr/media/media_files/2025/10/13/indore-sawer-road-accident-2025-10-13-21-26-04.jpg)
राहुव दवे@ इंदौर
INDORE. इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में सोमवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंद्रवतीगंज के पास कच्ची सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से दो महिला और एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। एएसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि लगभग 25 से 27 सवार मजदूर घायल हो गए।
फसल काटकर लौट रहे थे सभी ग्रामीण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण खेतों से फसल काटने के बाद ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे। मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। ट्रॉली पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
/sootr/media/post_attachments/79216a7d-ab9.jpg)
मौके पर पहुंची 12 एम्बुलेंस
घटना की सूचना मिलते ही करीब 12 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया। इनमें से 12 से 15 गंभीर रूप से घायल लोगों को अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जबकि कुछ का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
/sootr/media/post_attachments/0d17a786-0c3.jpg)
ये भी पढ़ें...इंदौर का गुंडा आशीष पाल गिरफ्तार, खौफ फैलाने के लिए लोगों के सिर पर करता था पेशाब
प्रशासन ने अस्पतालों को किया अलर्ट
सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अरविंदो और एमवाय हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
/sootr/media/post_attachments/27822a86-ebe.jpg)
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (14 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश में हल्की बारिश, उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवा का अलर्ट
ये भी पढ़ें...भोपाल से लेकर इंदौर तक भारी बारिश, बैतूल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 युवकों का रेस्क्यू
क्या बोले एएसपी रूपेश द्विवेदी
एएसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह घटना शाम 6:25 बजे हुई। घटना ग्राम रतन खेड़ी और बीबी खेड़ी के बीच हुई। ट्रॉली रतन खेड़ी से बीबी खेड़ी और हरिया खेड़ी जा रही थी। हादसे में 25 से 27 सवार मजदूर घायल हो गए।
/sootr/media/post_attachments/979b2f8d-0d5.jpg)
मंत्री ने दी सीएम को जानकारी
मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को घटना की जानकारी दी। वह अपना कार्यक्रम रद्द करके अरविंदो अस्पताल रवाना हो गए। कलेक्टर शिवम वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मरीजों के उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए। पूरा प्रशासन अस्पताल में व्यवस्था में जुटा है।
सांवेर के ग्राम हरियाखेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए दुःखद हादसे का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) October 13, 2025
पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us