/sootr/media/media_files/2025/11/08/sdm-appointment-changes-and-key-updates-in-indore-collectorate-2025-11-08-12-04-52.jpg)
Indore News:इंदौर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर पद संभालने के बाद आईएएस शिवम वर्मा ने अपर कलेक्टर के प्रभार में बदलाव के बाद डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर के कामों में बदलाव किया है।
हालांकि यह बदलाव शाखाओं के स्तर पर किया है। चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया के चलते फिलहाल एसडीएम के प्रभार अभी नहीं बदले गए हैं। यह प्रक्रिया खत्म होने के बाद फरवरी माह में होंगे। वहीं, एसडीएम बनने के लिए अधिकारी विधायकों से फोन करवा रहे हैं।
SDM के लिए विधायकों से फोन
उधर कलेक्ट्रेट में कई अधिकारी जिसमें एक महिला अधिकारी भी है, एसडीएम बनने के लिए जी तोड़ जुटे हुए हैं। इसके लिए वह नेताओं और खासकर विधायकों से भी फोन लगवाने से नहीं चूक रहे हैं।
एक महिला अधिकारी एक नहीं बल्कि दो विधायकों के पास जा चुकी है। वहीं एक एसडीएम को जब हटाने की सुगबुगाहट मिली तो उन्होंने भी कलेक्टर को विधायक से फोन लगवा दिया। फिलहाल एसआईआर के चलते अभी एसडीएम में बिना आयोग की मंजूरी के बिना बदलाव नहीं होगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर कलेक्ट्रेट से संयुक्त कलेक्टर वर्मा और मंडलोई रिलीव, विनोद राठौर को बनाया हातोद एसडीएम
इंदौर कलेक्ट्रेट से गया फोन, आवेदकों ने खोली पटवारियों की पोल, तीन को किया निलंबित
सबसे अहम बदलाव कॉलोनी सेल में
सबसे अहम बदलाव इंदौर कॉलोनी सेल की शाखा में हुआ है। ज्वाइंट (संयुक्त) कलेक्टर प्रदीप सोनी को जूनी इंदौर एसडीएम के साथ ही फिर से कॉलोनी सेल का काम दिया गया है।
कुछ माह पहले कॉलोनी सेल पटरी पर आने के बाद उन्हें जूनी इंदौर एसडीएम बनाया गया था और यह जिम्मा रोशनी वर्धमान को दिया गया था। अब रोशनी को यहां से हटाकर अन्य शाखाएं दी गई हैं। यह बदलाव काम में फिर से तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया है।
वहीं अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के बाद इस काम के नोडल अधिकारी बने अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य भी अभी नए हैं, ऐसे में अनुभवी सोनी को लाया गया है।
इन्हें एसडीएम अभी नहीं, शाखाएं दी गईउधर अभी भी कई अधिकारियों को एसडीएम शिप अभी नहीं दी गई है। उन्हें फरवरी तक इंतजार करना होगा। शाखाओं के प्रभार में हल्का फेरबदल किया गया है।
| |
यहां देखें पूरी लिस्ट....
/sootr/media/post_attachments/e3978102-326.png)
/sootr/media/post_attachments/131627fb-202.png)
/sootr/media/post_attachments/2f1f2954-9da.png)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us