इंदौर कलेक्ट्रेट में SDM बनने विधायकों से फोन, कॉलोनी सेल का जिम्मा फिर प्रदीप सोनी के पास

इंदौर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर शिवम वर्मा ने अपर कलेक्टर और बाकी प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किए हैं। वहीं एसडीएम के प्रभार में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि.... पढ़ें पूरी खबर

author-image
Sanjay Gupta
New Update
SDM Appointment Changes and Key Updates in Indore Collectorate
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore News:इंदौर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर पद संभालने के बाद आईएएस शिवम वर्मा ने अपर कलेक्टर के प्रभार में बदलाव के बाद डिप्टी कलेक्टर, ज्वाइंट कलेक्टर के कामों में बदलाव किया है।

हालांकि यह बदलाव शाखाओं के स्तर पर किया है। चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया के चलते फिलहाल एसडीएम के प्रभार अभी नहीं बदले गए हैं। यह प्रक्रिया खत्म होने के बाद फरवरी माह में होंगे। वहीं, एसडीएम बनने के लिए अधिकारी विधायकों से फोन करवा रहे हैं।

SDM के लिए विधायकों से फोन

उधर कलेक्ट्रेट में कई अधिकारी जिसमें एक महिला अधिकारी भी है, एसडीएम बनने के लिए जी तोड़ जुटे हुए हैं। इसके लिए वह नेताओं और खासकर विधायकों से भी फोन लगवाने से नहीं चूक रहे हैं।

एक महिला अधिकारी एक नहीं बल्कि दो विधायकों के पास जा चुकी है। वहीं एक एसडीएम को जब हटाने की सुगबुगाहट मिली तो उन्होंने भी कलेक्टर को विधायक से फोन लगवा दिया। फिलहाल एसआईआर के चलते अभी एसडीएम में बिना आयोग की मंजूरी के बिना बदलाव नहीं होगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

MP में SIR उलझा, इंदौर के इकलौते ठेकेदार को छापने हैं 11 करोड़ फार्म, पेटी कांट्रैक्ट के भरोसे काम, उलझे अधिकारी

इंदौर कलेक्ट्रेट से संयुक्त कलेक्टर वर्मा और मंडलोई रिलीव, विनोद राठौर को बनाया हातोद एसडीएम

इंदौर कलेक्ट्रेट से गया फोन, आवेदकों ने खोली पटवारियों की पोल, तीन को किया निलंबित

इंदौर में चौराहों पर लगे विज्ञापन डोम में श्रीधी के वीडियो शूट भी, निगमायुक्त शिवम वर्मा- बोले आज हटवाएंगे

सबसे अहम बदलाव कॉलोनी सेल में

सबसे अहम बदलाव इंदौर कॉलोनी सेल की शाखा में हुआ है। ज्वाइंट (संयुक्त) कलेक्टर प्रदीप सोनी को जूनी इंदौर एसडीएम के साथ ही फिर से कॉलोनी सेल का काम दिया गया है।

कुछ माह पहले कॉलोनी सेल पटरी पर आने के बाद उन्हें जूनी इंदौर एसडीएम बनाया गया था और यह जिम्मा रोशनी वर्धमान को दिया गया था। अब रोशनी को यहां से हटाकर अन्य शाखाएं दी गई हैं। यह बदलाव काम में फिर से तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया है।

वहीं अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के बाद इस काम के नोडल अधिकारी बने अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य भी अभी नए हैं, ऐसे में अनुभवी सोनी को लाया गया है।

इन्हें एसडीएम अभी नहीं, शाखाएं दी गई

उधर अभी भी कई अधिकारियों को एसडीएम शिप अभी नहीं दी गई है। उन्हें फरवरी तक इंतजार करना होगा। शाखाओं के प्रभार में हल्का फेरबदल किया गया है।

  • अजीत श्रीवास्तव संयुक्त कलेक्टर- विभागीय जांच, रेडक्रास व अन्य काम
  • दीपक चौहान संयुक्त कलेक्टर- विधानसभा प्रश्न, भू अर्जन व अन्य
  • कल्याणी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर- शहरी सर्वे, भू अभिलेख
  • रोशनी वर्धमान, संयुक्त कलेक्टर- मप्र औद्योगिक नीति व निवेश, समाधान समिति
  • रोशनी पाटीदार, संयुक्त कलेक्टर- जेसी शाखा, शिकायत शाखा व अन्य
  • प्रिया पटेल, संयुक्त कलेक्टर- जनसुनवाई, ई-गवर्नेंस
  • चरणजीत सिंह हुड्डा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर- प्रोटोकाल, प्रेस रजिस्ट्रेशन
  • प्रियंका चौरसिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर- लोक सेवा गारंटी व अन्य
  • सीमा कनेश मौर्य, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर- हिंदू मैरिज एक्ट, साल्वेंसी व अन्य

यहां देखें पूरी लिस्ट....

Indore News एसडीएम रिंकेश वैश्य गौरव बैनल एसआईआर आईएएस शिवम वर्मा इंदौर कलेक्ट्रेट
Advertisment