इंदौर में सिंधी समाज ने एकजुट होकर किया प्रदर्शन, अहमदाबाद में छात्र की हत्या से गुस्सा

इंदौर में सिंधी समाज ने अहमदाबाद में हुई छात्र नयन की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। समाज ने गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-sindhi-protest-ahmedabad-student-murder

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. अहमदाबाद गुजरात में हुई छात्र की हत्या की घटना से सिंधी समाज में गुस्सा है। इसी के विरोध में इंदौर में भी सिंधी समाज एकजुट होकर सामने आया है। गुरुवार को इंदौर के सिंधी समाज की विभिन्न पंचायत व संगठनों के प्रतिनिधियों ने इंदौर कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

स्कूल में ही हो गई हत्या

अहमदाबाद में सिंधी समाज के एक छात्र की हत्या के मामले को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। समाजसेवी प्रकाश राजदेव और नरेश फूंदवानी ने बताया कि दस दिन पहले अहमदाबाद के मनी नगर में एक स्कूल में सिंधी समाज के एक बालक नयन की स्कूल परिसर में ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

हालांकि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन आरोपियों के खिलाफ पहले ही नयन ने पहले ही अनहोनी होने की जानकारी अपने परिवार को दी थी। इसकी शिकायत भी स्कूल प्रबंधन से हुई लेकिन इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। 

ये भी पढ़ें...

लव जिहाद के फंडिंग के फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी बुर्का पहन कोर्ट में सरेंडर

इंदौर से गायब श्रद्धा तिवारी शादी करके लौटी, सोनम रघुवंशी की तरह पिता ने लटकाई थी उल्टी तस्वीर

अहमदाबाद हत्या मामलाः 5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर 

छात्र की हत्या: अहमदाबाद के मनी नगर में एक स्कूल में सिंधी समाज के छात्र नयन की हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने नयन को स्कूल परिसर में चाकू मारा। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया था।

सिंधी समाज का विरोध: नयन की हत्या के बाद पूरे सिंधी समाज में गुस्सा फैल गया है। इस गुस्से को लेकर इंदौर में सिंधी समाज के विभिन्न संगठन और पंचायतें एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन और ज्ञापन: इंदौर में सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया और गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।

स्कूल सुरक्षा का मुद्दा: समाज का कहना है कि स्कूल में हत्या होना गंभीर मुद्दा है, क्योंकि अभिभावक बच्चों को स्कूल की सुरक्षा पर भरोसा करके भेजते हैं। नयन ने हत्या से पहले ही अपनी जान को खतरे की जानकारी अपने परिवार और स्कूल प्रबंधन को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

समाज का प्रदर्शन: इस प्रदर्शन में कई समाजसेवी और गणमान्य लोग शामिल थे, जिनमें डॉ. जय कुमार परियानी, अजय शेवानी, राम मंगलानी, गिरधारी लाल गुरेजा और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।

स्कूल में सुरक्षा का मुद्दा अहम

सिंधी समाज जनों का कहना है कि स्कूल में ही हत्या संवेदनशील मुद्दा है। लाखों अभिभावक स्कूल के भरोसे बच्चों को भेजते हैं। नयन की हत्या से पूरे देश में सिंधी समाज में गुस्सा है। सिंधी समाज की विभिन्न पंचायतों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा इंदौर कमिश्नर ऑफिस पर ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में चलाया जाए और स्कूल की मान्यता रद्द की जाना चाहिए। प्रदर्शन में डॉ. जय कुमार परियानी, लालचंद छाबड़ा, अजय शेवानी, नानक दावानी, धनेश मटाई,घनश्याम मालानी, राम मंगलानी, प्रकाश मदनानी, गिरधारी लाल गुरेजा, मंशाराम राजानी, राजेंद्र सचदेव, अजय सितलानी, सच्चानंद वाधवानी, पंकज फतेहचंदानी, राजकुमार लालवानी, नन्दलाल झामवानी, सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...

इंदौर सब रजिस्ट्रार नितिन सावनेर की काम करते तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में ईसीजी नार्मल, फिर वहीं मौत

ओबीसी आरक्षण को लेकर इंदौर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी को बताया देरी का जिम्मेदार

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश इंदौर कमिश्नर Fast Track Court अहमदाबाद हत्या मामला सिंधी समाज