इंदौर में जलाए गए राहुल गांधी और दिग्विजय के पोस्टर, विधायक पुत्र के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग

इंदौर सीतलामाता बाजार से मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर निकाले जाने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं, अब दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के पोस्टर जलाए गए। साथ ही विधायक पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-sitalamata-market-protest-issues-eviction-claims-rahul-gandhi-digvijay-singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर के सीतलामाता बाजार में विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कई मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है। साथ ही, इनसे किराए पर ली गई दुकानों को भी खाली करा लिया गया है। इसके बाद मचे बवाल के बीच शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने वहां जाने की घोषणा की थी, जिस पर पुलिस ने रोक लिया था। अब इस मामले में सोमवार रात को दिग्विजय सिंह और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पोस्टर जलाए गए।

जमकर हुई नारेबाजी, दिग्विजय सिंह को कहा मुल्ला

सीतलामाता बाजार में सोमवार रात को भगवा ब्रिगेड ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनके पोस्टर जलाए गए, जिनमें दिग्विजय सिंह के नाम के आगे मुल्ला शब्द भी लिखा गया था। उन्हें मुस्लिमों का हिमायती बताया गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

ये खबर भी पढ़िए...दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना चिंटू ने समन्वय समिति का वीडियो फेसबुक पर डाला, महापौर बोले दिग्गी पर हो केस

निकाले गए कर्मचारियों ने की एकलव्य पर कार्रवाई की मांग

अब तक पुलिस और प्रशासन का तर्क था कि एकलव्य गौड़ द्वारा बाहर निकाले जाने के आदेश को लेकर कोई शिकायत पीड़ितों से नहीं मिली है। अब इस मामले में सोमवार रात को जिला युवा कांग्रेस के महासचिव विवेक गुर्जर के साथ बाहर निकाले गए मुस्लिम कर्मचारियों ने लिखित में शिकायत दी है, जिसमें मांग की गई है कि विधायक पुत्र पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़िए...दिग्विजय सिंह के आंदोलन पर शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे बोले यह अनुशासनहीनता, नेता बिना बताए नहीं कर सकते आयोजन

मांग करने वाले यह बोले-

युवा कांग्रेस के महासचिव विवेक गुर्जर ने कहा कि- विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ ने फरमान जारी किया था कि कोई मुस्लिम यहां काम नहीं कर सकता है। हमने उनके खिलाफ ज्ञापन दिया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि यह संदेश जाए कि नेता धर्म के आधार पर कुछ नहीं कर सकते। नेतागिरी के लिए यह किया जा रहा है। किसी पर लव जिहाद का आरोप नहीं है। हमें डीसीपी ने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पहले कहा गया था कि शिकायत नहीं मिली थी, इसलिए अब शिकायत दी है। पीएम मोदी जी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, देखते हैं इसमें क्या कार्रवाई होती है। अगर नहीं हुई तो हम हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे। विधायक पुत्र को पैसों की चिंता नहीं है, लेकिन जिनसे उन्हें निकाला गया है, उनके लिए तो पूरे परिवार की जिम्मेदारी है।

निकाले गए फरहाद ने कहा कि- करीब 150 लोगों को बाहर किया गया है। हमें कहा गया कि बहुत दबाव है, 25 तो आपको बाहर करना है, बाद में देख लेंगे। मेरे दो बच्चे हैं, मैं उसी बाजार में 15 साल से काम कर रहा हूं। बाजार में सभी मिलकर रहते हैं, लेकिन अब हमें बाहर कर दिया गया।

वहीं, ज्ञापन देने गई महिला ने कहा कि यह बहुत गलत है। उन्हें नौकरी से हटाएंगे तो वे चोरी करेंगे, कुछ और करेंगे, उन्हें तो अपना परिवार पालना है। यह राजनीति चमकाने के लिए हो रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले एमपी में भी मतदाता सूचियों की होगी जांच

क्या है पूरा विवाद?

एकलव्य गौड़ ने एक महीने पहले बाजार में व्यापारी संघ के साथ बैठक कर कहा था कि मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर किया जाए, क्योंकि उनके कारण हिंदू बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वे लव जिहाद करते हैं। इसके लिए 25 सितंबर की तारीख तय की गई थी। इसके बाद इन्हें बाहर निकाला गया। निकाले गए कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और अन्य नेताओं ने संभागायुक्त से मिलकर विधायक पुत्र पर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, शनिवार को दिग्विजय सिंह ने दौरा करने की घोषणा की थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया, फिर वे सराफा थाने गए और कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। उधर, दिग्विजय सिंह के इस दौरे से खुद कांग्रेस जिला और प्रदेश कमेटी भी खुश नहीं हुई और अपने ही राष्ट्रीय नेता को नसीहत दे दी कि बिना बोले कोई आयोजन, कार्यक्रम नहीं करें।

ये खबर भी पढ़िए...इंदैर न्यूज: महापौर पुष्यमित्र भार्गव के 3 साल पूरे, 352 पन्नों में 3000 कामों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी

इधर मुस्लिम समाज में अपील, बाजार नहीं जाएं

इधर, भगवा ब्रिगेड के आह्वान के बाद अब मुस्लिम समाज में मैसेज और पोस्टर चल रहे हैं, जिनमें लिखा है कि नरसिंह बाजार चौराहे से गोराकुंड चौराहे तक एक भी मुस्लिम महिला खरीदारी नहीं करेगी। इनके द्वारा भी खरीदारी के लिए अब इन बाजारों का बायकॉट करने की अपील की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह MP News इंदैर न्यूज दिग्विजय सिंह राहुल गांधी
Advertisment