इंदौर में तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सीएम पूरे जोश में बोले- अब दुनिया देख रही है भारत की नई शक्ति

पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन से देश में देशभक्ति की लहर है। इंदौर में बीजेपी की तिरंगा यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर की देशभक्ति की प्रशंसा की।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-tiranga-yatra-people-cm-mohan-yadav

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. पहलगाम में आतंकी हमला के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए हमले और इसमे सौ से ज्यादा खूंखार आतंकी मारे जाने से पूरा देश भक्ति के भाव में ओत-प्रोत है। 

सेना के सम्मान के लिए बीजेपी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के तहत इंदौर में सीएम तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा के लिए जनसैलाब जमकर उमड़ा है। इसे देखकर CM डॉ. मोहन यादव और गद्गद् हुए और इंदौर की देशभक्ति की सराहना की। 

यह बोले सीएम, ट्रंप के बदले सुर पर कसा ताना

सीएम पूरे जोश में रहे और उन्होंने मंच से सभी स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को याद किया। उन्होंने ने कहा इस युद्ध में मिली जीत अभी तक मिली जीतों में सबसे तेज रही। हमारी सेना ने सभी को मार गिराया। सिंध नदी से भी हिसाह चुकता किया।

पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति का असर तो यहीं से दिखता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो चार दिन पहले बोल रहे थे उन्हें अपनी बातों में सुधार करना पड़ा। पीएम की रणनीति और काम करने का यही तरीका है। 

ये भी पढ़ें... 

जयस का स्थापना दिवस : क्या मध्य प्रदेश में तीसरी ताकत बनेगा आदिवासियों का सबसे चर्चित संगठन जयस

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की भोपाल, सीहोर और रायसेन की करोड़ों की जमीन शत्रु संपत्ति विवाद में

इसी भरोसे से आज तिरंगा लेकर निकले हैं लोग

सीएम ने कहा कि लोगों को पीएम पर भरोसा है, हमारी सेना पर भरोसा है, उनके सम्मान में कोई कसर नहीं रखी है, आज हर हाथ में तिरंगा और इस यात्रा के लिए आए हैं। कोई भी धर्म, जाति के लोग हो वह इस यात्रा में आए हैं और पूरी देश एकजुट है। हमारी सेना ने वह पराक्रम दिखाया है। पाकिस्तान हथियार, ड्रोन, दीवाली के फुस्सी बम साबित हुए और हमारी सेना ने मिसाइलों ने उन्हें चुन-चुनकर खत्म किया। सेना ने बता दिया कि यह तो ट्रेलर है अभी पिक्चर बाकी है। 

हर व्यक्ति कसम खा रहा, तुर्की, अजरबैजान से धंधा नहीं

सीएम ने कहा कि यह देशभक्ति और एकजुटता देखिए लोग तुर्की और अजरबैजान, पाकिस्तान से अब कोई व्यापार, कारोबार नहीं करना चाहता है और इसकी कसम खा रहा है। इस यात्रा में यही देशभक्ति की भावना लेकर लोग आए हैं और मुझे बताया गया कि यह भीड़ राजबाड़ा तक नहीं रीगल तक पहुंच चुकी है। 

ये भी पढ़ें... 

इंदौर में आबकारी विभाग की सख्ती और प्राइज वार से शराब हुई सस्ती, दुकानदारों ने लगाए बोर्ड

वारदात : शिक्षक से 4 लाख रुपए लूटे, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

वहीं यात्रा के दौरान वाहन पर सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री  तुलसी सिलावट, पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ सभी विधायक, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे। वहीं हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा के डेढ़ किलोमीटर लंबे मार्ग पर आठ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नाथनियाल की पत्नी जेनिफर नाथनियाल भी शामिल हुईं हैं। यात्रा के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंगा है। यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए अलग-अलग संगठनों द्वारा 200 से ज्यादा स्टेज बनाए गए हैं।

भारत इंदौर Indore पाकिस्तान तिरंगा यात्रा देशभक्ति CM डॉ. मोहन यादव पहलगाम में आतंकी हमला